Loading election data...

झारखंड : एचईसी क्वार्टर का लीज रद्द करने पर महगामा की कांग्रेस विधायक दीपिका का हंगामा, बॉडीगार्ड ने दी धमकी

एचईसी के क्वार्टर का लीज रद्द होने पर महगामा की कांग्रेस विधायक ने हंगामा किया. मुख्य नगर प्रशासन राजीव कुमार झा का मोबाइल फोन छिन लिया और उनके चेहरे पर फाइल फेंक दी. वहीं, विधायक के बॉडीगार्ड ने भी धमकी दी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 5, 2023 7:01 AM

Jharkhand News: महगामा से कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने मंगलवार को एचईसी मुख्यालय में हंगामा किया. उन्होंने एचईसी के मुख्य नगर प्रशासन राजीव कुमार झा का मोबाइल फोन छिन लिया और उनके चेहरे पर फाइल फेंक दी. उनके अंगरक्षक ने धमकी दी कि मुख्यालय से बाहर निकलो देख लेंगे.

क्या है मामला

मामला उनके पिता अरुण पांडेय के नाम से लीज लाइसेंस पर लिये गये सीडी-205 सेक्टर-2, क्वार्टर का है. एचईसी की ओर से बकाया 1.15 लाख रुपये जमा करने का नोटिस दिया गया था. नोटिस के बाद विधायक की मां एचईसी मुख्यालय आयीं थी और बकाया में छूट देने की मांग की थी. इस पर एचईसी की ओर से कहा गया कि नियम सभी के लिए बराबर है. इसके बाद उनका लीज लाइसेंस रद्द कर दिया गया.

सीओटी पर भड़कीं विधायक

सीओटी राजीव कुमार झा का कहना है कि दोपहर 3:10 बजे विधायक दीपिका पांडेय सिंह उनके कार्यालय पहुंचीं. इसके बाद उन्होंने कहा कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई लीज लाइसेंस रद्द करने व बकाया के लिए पत्र लिखने की? तुमने मेरे बूढ़े मां-पिता संग दुर्व्यवहार किया है. अगर उन्हें कुछ हो जाता तो? इसके बाद उन्होंने अपशब्द कहते हुए फाइल मेरे चेहरे पर फेंक दी. वहीं, मेरा मोबाइल फोन उठा लिया.

Also Read: संगठन के अंदर नहीं चलेगा व्यक्तिगत एजेंडा, गठबंधन में झामुमो बड़ा भाई : अविनाश पांडेय

अंगरक्षक ने धमकी दी

वहीं, विधायक की बॉडीगार्ड ने धमकी देते हुए कहा कि बाहर निकलो देख लेंगे. हंगामे के बाद दूसरे विभाग से भी अधिकारी व कर्मी अपने चेंबर के बाहर आ गये. इसके बाद विधायक मुख्यालय से चली गयीं.

विधायक की मां ने जगन्नथपुर थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी

विधायक दीपिका पांडेय की मां प्रतिभा पांडेय ने एचईसी के नगर प्रशासक राजीव कुमार झा पर कानून सम्मत कार्रवाई करने की मांग करते हुए जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. अपने आवेदन में उन्होंने लिखा है कि वह जब अपने आवास से संबंधित जानकारी लेने एचईसी के नगर प्रशासक से मिलने गयी, तो अधिकारी गुस्सा हो गये और अपशब्द कहे.

Next Article

Exit mobile version