महाकुंभ मेला जाने वाले श्रद्धालुओं और संत-महात्माओं को सुरक्षा देगी झारखंड पुलिस

Mahakumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेला 2025 में जाने वाले श्रद्धालुओं और संत-महात्माओं को झारखंड पुलिस की ओर से सुरक्षा दी जाएगी.

By Mithilesh Jha | January 13, 2025 10:05 AM

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ मेला में झारखंड की ओर से जाने वाले श्रद्धालुओं, संत-महात्माओं को झारखंड पुलिस सुरक्षा प्रदान करेगी. सड़क और रेल मार्ग से जाने वाले श्रद्धालुओं को झारखंड और उत्तर प्रदेश की सीमा पर विशेष रूप से सुरक्षा मुहैया करायी जायेगी. सीमा क्षेत्र में श्रद्धालुओं को ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने की भी तैयारी कर ली गयी है. पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में गढ़वा एसपी को जरूरी निर्देश जारी कर दिया है. साथ ही अन्य जिलों के एसपी को भी सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर चाक-चौबंद रहने के निर्देश दिये गये हैं.

यूपी के डीजीपी के अनुरोध पर पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आदेश

उत्तर प्रदेश के डीजीपी के अनुरोध पर झारखंड पुलिस मुख्यालय ने यह कदम उठाया है. यूपी के डीजीपी ने झारखंड पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखा था. इसमें उन्होंने कहा था कि महाकुंभ मेला का मुख्य आयोजन और स्नान 13 जनवरी से शुरू हो रहा है. इसके बाद 14 जनवरी, 29 जनवरी, 3 फरवरी, 12 फरवरी और 26 फरवरी मुख्य तिथियां हैं. इस दौरान श्रद्धालु, संत महात्मा के आवागमन के मूल स्थान और रेल व सड़क मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा महत्वपूर्ण है.

इसे भी पढ़ें

Jharkhand Weather Today: 2 से 4 डिग्री तक बढ़ा न्यूनतम तापमान, जानें अपने जिले का हाल

13 जनवरी 2025 को कहां मिल रहा सबसे सस्ता एलपीजी सिलेंडर, यहां देखें रेट

झारखंड में यहां मिल रही 60 फीसदी तक सस्ती दवाएं, मरीजों को हुई 8 करोड़ की बचत

Next Article

Exit mobile version