Mahakumbh Mela 2025: 60 साल से अधिक उम्र वाले करा लें हेल्थ चेकअप, झारखंड सरकार ने जारी की एडवाइजरी

Mahakumbh Mela 2025: झारखंड सरकार ने महाकुंभ मेला 2025 के लिए एडवाइजरी जारी किया है. जिसमें उन्होंने श्रद्धालुओं को कुछ जरूरी सलाह दी है. साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.

By Sameer Oraon | December 12, 2024 7:50 PM

रांची : झारखंड सरकार ने प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेला को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. जिसमें उन्होंने सभी तीर्थयात्रियों से दिशा निर्देश का पालन करने का अनुरोध किया है. आपदा प्रबंधन द्वारा जारी एडवाइजरी के मुताबिक 60 साल से अधिक आयु के व्यक्तियों को हेल्थ चेकअप के बाद यात्रा करने की सलाह दी गयी है. साथ ही आपात स्थिति के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.

क्या कहा गया है गाइडलाइन में

झारखंड सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने अपने गाइडलाइन में श्रद्धालुओं के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि मेले में शामिल होने वाले सभी तीर्थयात्री महाकुंभ मेला 2025 मोबाइल ऐप डाउनलोड कर मेले की पूरी जानकारी प्राप्त कर लें. साथ ही जाने से पहले वहां रहने की संपर्ण व्यवस्था सुनिश्चित कर लें.

Also Read: सरायकेला में भीमखंदा की खूबसूरती खींचती है लोगों को अपनी ओर, पांडवों के साथ जुड़ी है यहां की कहानी

60 साल से अधिक आयु के लोग करा लें हेल्थ चेकअप

राज्य सरकार ने अपने एडवाइजरी में बीमार और बुजुर्ग व्यक्तियों के लिए खास दिशा निर्देश जारी किया है. सरकार ने 60 साल से अधिक आयु या पहले से बीमार व्यक्तियों को यात्रा करने से हेल्थ चेकअप कराने की सलाह दी है. इसके अलावा आयुष्मान कार्ड धारक को भी अपने साथ कार्ड रखने को कहा है ताकि आकस्मिक स्थिति में सरकारी एवं निजी अस्पतालों में मुफ्त में इलाज कराया जा सके. गर्भवती महिलाओं विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है. धूम्रपान और नशीले पदार्थों से बचने का अनुरोध किया गया है. साथ ही हीटर, अलाव आदि का उपयोग टेंट के अदर न करने को कहा गया है क्योंकि इससे आग लगने का खतरा हो सकता है.

आपात स्थिति के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी

झारखंड सरकार ने आपात स्थिति के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. इसमें कहा गया है कि किसी भी आपात स्थिति में जरूरतमंद लोग महाकुंभ हेल्पलाइन नंबर 1920, पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 और आपदा हेल्पलाइन नंबर 1077 पर संपर्क कर सकते हैं.

Also Read: Palamu News: जहरीली शराब के सेवन से 6 घरों के बुझे चिराग, यूरिया और कीटनाशक दवाईयों का इस्तेमाल कर हो रहा तैयार

Next Article

Exit mobile version