रांची से महाकुंभ स्पेशल ट्रेन रवाना, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने यात्रियों को तिलक लगाकर की पुष्पवर्षा

MahaKumbh Special Train: हर-हर महादेव के जयघोष के साथ रविवार को महाकुंभ स्पेशल ट्रेन रांची से रवाना हुई. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने यात्रियों को तिलक लगाया और पुष्प वर्षा की. उन्होंने कहा कि 144 साल के बाद सनातनियों को यह सौभाग्य मिला है.

By Guru Swarup Mishra | January 20, 2025 1:02 AM

MahaKumbh Special Train: रांची-केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने रांची रेलवे स्टेशन से महाकुंभ स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सैकड़ों यात्री हर-हर महादेव के जयघोष के साथ महाकुंभ यात्रा पर रवाना हुए. संजय सेठ ने कहा कि 144 वर्षों के बाद करोड़ों सनातनियों के जीवन में यह सौभाग्य आया है. जब महाकुंभ में उन्हें अमृत स्नान का अवसर मिलेगा. रांची से अधिक से अधिक लोग अमृत स्नान कर सकें, इसके लिए महाकुंभ स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया गया है. यह महाकुंभ हिंदुत्व की एकता और सनातनी संस्कृति के गौरव का प्रतीक है. तीर्थराज प्रयाग के महाकुंभ में अधिक से अधिक सनातनी अमृत स्नान कर सकें, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा अच्छी व्यवस्था की गयी है.

महाकुंभ यात्रियों पर की गयी पुष्पवर्षा


ट्रेन रवाना होने से पूर्व रांची स्टेशन पर महाकुंभ यात्रियों को तिलक लगाकर, पुष्प वर्षा कर उनके सुखद और सफल यात्रा की कामना की गयी. तीर्थयात्री महाकुंभ की यात्रा को लेकर बहुत उत्साहित दिखे. इस अवसर कर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने यात्रियों के बीच संताली और हिंदी भाषा में कुंभ की गाइडलाइन से संबंधित पत्रक का भी वितरण किया.

मौके पर ये थे उपस्थित


इस अवसर पर राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, रांची के विधायक सीपी सिंह, मंडल रेल प्रबंधक जसमीत सिंह बिंद्रा, सीनियर डीसीएम निशांत कुमार, भाजपा रांची महानगर अध्यक्ष वरुण साहू पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, प्रेम कटारुका, सतीश सिन्हा, संजय जयसवाल, अनीता वर्मा, मुनचुन राय, सुजीत शर्मा सहित कई गणमान्य और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: Watch Video: चलती ट्रेन में चढ़ती महिला रांची रेलवे स्टेशन पर बाल-बाल बची, आरपीएफ के हेड कॉन्स्टेबल ने ऐसे दिया नया जीवन

ये भी पढ़ें: झारखंड के IAS राजीव रंजन के बेटे के तीन बर्थ सर्टिफिकेट, BJP ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग

Next Article

Exit mobile version