18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरु नानक सेवक जत्था का महान गुरमत समागम 17 मार्च से, निकलेगा भव्य नगर कीर्तन, सजेगा विशेष दीवान

सिख पंथ के महान कीर्तनी जत्था भाई तवनीत सिंह जी (चंडीगढ़ वाले) कीर्तन गायन कर साध संगत को निहाल करेंगे. सत्संग सभा द्वारा दोनों दीवानों की समाप्ति के बाद गुरु का लंगर अटूट चलाया जाएगा.

रांची : गुरु नानक सेवक जत्था द्वारा 17, 18 एवं 19 मार्च को तीन दिवसीय महान गुरमत समागम का आयोजन किया जा रहा है. यह समागम गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा द्वारा रातू रोड की कृष्णा नगर कॉलोनी में आयोजित किया जाएगा. इस मौके पर भव्य नगर कीर्तन निकलेगा. सिख पंथ के महान कीर्तनी जत्था भाई तवनीत सिंह जी (चंडीगढ़ वाले) कीर्तन गायन कर साध संगत को निहाल करेंगे.

सजेगा विशेष दीवान

17 मार्च को सुबह 5:00 बजे कृष्णा नगर कॉलोनी गुरुद्वारा साहिब से नगर कीर्तन आरंभ होगा. इसमें पुष्प सवारी पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज को विराजमान कर पांच प्यारे और पांच निशानची की अगुवाई में कॉलोनी की विभिन्न गलियों और चौक-चौराहों का भ्रमण कराया जाएगा. नगर कीर्तन की समाप्ति वापस गुरुद्वारा साहिब पहुंच कर सुबह 8:45 बजे होगी. इस उपलक्ष्य में 18 मार्च को रात 8:00 बजे से 11:00 वजे तक एवं 19 मार्च को सुबह 10 बजे तो दोपहर 2 बजे तक विशेष दीवान सजाया जाएगा. इसमें सिख पंथ के महान कीर्तनी जत्था भाई तवनीत सिंह जी (चंडीगढ़ वाले) कीर्तन गायन कर साध संगत को निहाल करेंगे. सत्संग सभा द्वारा दोनों दीवानों की समाप्ति के बाद गुरु का लंगर अटूट चलाया जाएगा.

Also Read: गिरिडीह की तर्ज पर बनेगा देवघर समाहरणालय, डेढ़ साल में बनकर होगा तैयार, अप्रैल से काम होगा शुरू

रक्तदान शिविर भी लगेगा

मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि नगर कीर्तन में पुरुषों से सफेद कुर्ता-पायजामा एवं सभी महिलाओं से सफेद सलवार-सूट और केसरिया दुपट्टा पहन कर शामिल होने की अपील की गयी है. इस मौके पर जत्था द्वारा 19 मार्च को सवेरे 11 बजे से शाम 4:00 बजे तक गुरुद्वारा साहिब के बेसमेंट में रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा. गुरुनानक सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने समूह साध संगत से नगर कीर्तन के दिन अपनी गलियों एवं चौक चौराहों में साफ-सफाई रखने तथा इस समागम में शामिल होकर गुरु घर की खुशियां प्राप्त करने का आह्वान किया है. जत्था के सूरज झंडई ने बताया कि आयोजन की सभी तैयारियां हो चुकी हैं. जत्था के सभी सदस्य तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए 16 मार्च को फिर से एकत्रित होंगे और तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा.

Also Read: गढ़वा: 20661 ग्रीन राशन कार्डधारियों को 7 माह से नहीं मिला एक छटांक अनाज, ये है वजह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें