MahaShivratri 2021 Puja, Jharkhand News, Ranchi News, राची न्यूज : कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए इस बार महाशिवरात्रि के अवसर पर झारखंड की राजधानी रांची के पहाड़ी मंदिर में शिव बारात नहीं निकाली जायेगी. इसकी जगह शिव- पार्वती जयमाला समारोह का आयोजन होगा. वहीं, रातू रोड में बाबा भोलेनाथ का महारूद्राभिषेक एवं शृंगार होगा.
कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पहाड़ी मंदिर श्री शिव बारात आयोजन महासमिति इस बार शिव बारात नहीं निकलने का निर्णय लिया है. हर साल महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव बारात में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ती है, लेकिन इस साल शिव बारात नहीं निकलने से सूना- सूना से दिखेगा. हालांकि, शिव- पार्वती जयमाला समारोह, महारूद्राभिषेक और शृंगार का आयोजन होगा.
शिव- पार्वती जयमाला समारोह समेत अन्य कार्यक्रमों का शुभारंभ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. श्री सोरेन शिव और पार्वती के स्वरूप का पूजन और आरती कर इस कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. इसके बाद भजन संध्या का कार्यक्रम शुरू होगा.
महाशिवरात्रि के मौके पर गुरुवार को शाम 6 बजे से शिव- पार्वती जयमाला समारोह का आयोजन हाेगा, वहीं रातू रोड स्थित आर्यपुरी स्टाफ क्वार्टर के पंचदेव मंदिर में सुबह 5 बजे से महारूद्राभिषेक एवं शृंगार होगा. इस संबंध में पहाड़ी मंदिर श्री शिव बारात आयोजन महासमिति के मुख्य संयोजक व पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय के प्रतिनिधि दीपक लाल ने बताया कि कोरोना को देखते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है. इसी कारण इस बार शिव बारात नहीं निकालने का निर्णय लिया गया.
Posted By : Samir Ranjan.