23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mahashivratri 2023: पहाड़ी मंदिर से 18 को निकलेगी शिव बारात, झांकियां होंगी आकर्षण का केंद्र

राज्य में महाशिवरात्रि की तैयारी अंतिम चरण में है. इस बार शिव बारात में काफी संख्या में भक्त शामिल होंगे. रांची के पहाड़ी मंदिर से इस बार भव्य तरीके से शिव बारात निकाली जायेगी. जिसमें ढोल-नगाड़े व झांकियां आकर्षण का केंद्र होंगी.

Mahashivratri 2023: रांची के पहाड़ी मंदिर से महाशिवरात्रि पर शनिवार (18 फरवरी) को शिव बारात निकाली जायेगी. इसको लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. इस बार शिव बारात में काफी संख्या में भक्त शामिल होंगे. यह जानकारी श्री शिव बारात आयोजन महासमिति की ओर से आयोजित प्रेस वार्ता में पूर्व सांसद सह संरक्षक सुबोधकांत सहाय व अध्यक्ष राजेश साहू ने दी. श्री सहाय ने कहा कि शिव बारात में 21 लड़कियां मां काली की वेशभूषा में तांडव नृत्य करती दिखेंगी. इसके अलावा ढोल-नगाड़े व झांकियां आकर्षण का केंद्र होगी.

दिन के दो बजे आरती के बाद बारात प्रस्थान करेगी

पहाड़ी मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार के समीप मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शिव-पार्वती की आरती के बाद बारात को प्रस्थान करेंगे. यहां से बारात गाड़ीखाना चौक, अपर बाजार, शहीद चौक, अलबर्ट एक्का चौक, महावीर चौक व रातू रोड होते हुए विश्वनाथ मंदिर पिस्का मोड़ पहुंचेगी. बारात में भूत-पिशाच भी शामिल होंगे. यहां बाराती का स्वागत किया जायेगा. इसके बाद शिव-पार्वती का विवाह कराया जायेगा. मौके पर संरक्षक सुमित सिंह, संयोजक दीपक लाल, प्रवक्ता बादल सिंह, दीपक नंदा, संजय कुमार, राज कुमार तलेजा, गगन कुमार, राजू काठपाल, जीतू अरोड़ा, गुलशन, भोलू सिंह, पिया बर्मन, एस शर्मा आदि उपस्थित थे.

पहाड़ी मंदिर के संरक्षण के लिए ठोस पहल की जरूरत

समिति के संरक्षक सुबोधकांत सहाय ने कहा कि पहाड़ी मंदिर के संरक्षण के लिए ठोस पहल करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जब वे केंद्रीय मंत्री थे, तब आइटीडीसी की ओर से शेड का निर्माण करवाया गया. इसके अलावा अन्य कार्य किये गये. उन्होंने कहा कि पहाड़ी मंदिर पर फिर से झंडा लगाया जाये. वहीं, यहां हो रहे अवैध निर्माण पर रोक लगायी जाये.

पहाड़ी बाबा की हल्दी रस्म अदा की गयी

शिव बारात आयोजन महासमिति की ओर से बुधवार को पहाड़ी बाबा की हल्दी की रस्म अदा की गयी. महिला समिति की ओर से बाबा का शृंगार कर उन्हें और पार्वती को मंगल गीतों के बीच हल्दी लगायी गयी. फिर मेहंदी रचायी गयी. इसके बाद महाआरती कर गीत संगीत का कार्यक्रम हुआ. इस दौरान महिलाएं भजनों पर झूमती रहीं. मौके पर अध्यक्ष पिया बर्मन, उषा चौधरी, खुशबू, जिया, अर्चना, शीला, संगीता, अनिता, किरण, सीमा, तुलिका, सुरभि आदि मौजूद थीं.

Also Read: Mahashivratri 2023: देवघर में 3 दिन बाद निकलेगी शिव बारात, सज गयी बाबानगरी, बजने लगी शिव धुन
शिव-पार्वती विवाह
को लेकर 17 को हल्दी

शिव विवाह महोत्सव समिति डोरंडा के तत्वावधान में विश्व हिंदू परिषद व श्री राम-हनुमान सेना की ओर से 17 फरवरी को राजेंद्र चौक स्थित श्री शिव महावीर मंदिर परिसर में हल्दी की रस्म अदा की जायेगी. दिन के तीन बजे से कार्यक्रम शुरू होगा. इसके बाद मेहंदी, संगीत और शाम सात बजे शृंगार आरती की जायेगी. वहीं, शनिवार की सुबह छह बजे से पूजन, जलाभिषेक व रुद्राभिषेक किया जायेगा. दिन के तीन बजे कुसई कॉलोनी स्थित ढापू कुआं के समीप से शोभायात्रा निकाली जायेगी. शाम सात बजे बारात का आगमन, सवा सात बजे बारात का स्वागत व रात्रि आठ बजे जयमाला होगा.

सीएम से कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह

इधर, समिति का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिला और उनसे आयोजन में शामिल होने का आग्रह किया. इस दौरान सदस्यों ने सीएम को बारात को लेकर की जा रही तैयारी की भी जानकारी दी. प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष श्री साहू समेत अन्य शामिल थे.

श्री सुरेश्वर महादेव मंदिर में धूमधाम से मनेगी शिवरात्रि

केतारी बागान चुटिया स्थित श्री सुरेश्वर महादेव मंदिर में 18 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जायेगा. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. यह जानकारी बुधवार को मंदिर के महासचिव संतोष कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष आठ मई को मंदिर में भोलेनाथ के शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा की गयी थी. ऐसे में आयोजन समिति को पहली बार मंदिर में महाशिवरात्रि के आयोजन का मौका मिल रहा है. मंदिर समिति की ओर से शिवरात्रि के दिन सुबह चार बजे भगवान का रुद्राभिषेक किया जायेगा. इसके बाद भक्तों के लिए द्वार खोल दिया जायेगा. सुरक्षा की दृष्टि से महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग लाइन की व्यवस्था की जायेगी.

शाम को भगवान का विशेष शृंगार के बाद मुख्य पुजारी सच्चिदानंद महाआरती करेंगे. शाम छह बजे मंदिर परिसर से शिव बारात श्रीराम मंदिर चुटिया के लिए निकलेगी. बारात में झांकी आकर्षण का केंद्र होगी. इसमें कानपुर और इंदौर के 15-20 कलाकार विभिन्न भगवान का रूप धरेंगे. 15 लोगों की भजन मंडली रहेगी. बारात में ढोल, नगाड़े, तुरतुरी के बीच घोड़ा नाच के साथ सजे वाहन पर झांकी रहेगी. दूसरे रथ पा भजन मंडली रहेगी. सभी कलाकार जल्द ही रांची आकर तैयारी शुरू कर देंगे. चुटिया स्थित श्रीराम मंदिर में ही शिव-पार्वती का विवाह संपन्न होगा. मंदिर के अध्यक्ष सुरेश साहू के नेतृत्व में तैयारी की जा रही है. मौके पर गुजा तिर्की, राजेश गुप्ता, कृष्णा साहू, नंदू ठाकर, दशरथ सिंह आदि मौजूद थे.

पशुपतिनाथ मंदिर कांके में महाशिवरात्रि पर विशेष कार्यक्रम

बिरसा कृषि विश्वविद्यालय स्थित प्राचीन पशुपतिनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि पर पूजन, भजन व शिव विवाह का आयोजन होगा. 18 फरवरी की सुबह से ही मंदिर में जलार्पण होगा. मंदिर के आचार्य सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि शाम चार बजे से महा रुद्राभिषेक व शिव विवाह का कार्यक्रम होगा. छह बजे से भजन संध्या शुरू होगी. गायिका श्रुति देशमुख व प्रीति देशमुख और तबला वादक उदय देशमुख भगवान शिव को भजन प्रस्तुत करेंगे. यह निर्णय पशुपतिनाथ मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक में लिया गया. महाशिवरात्रि को लेकर जोर-शोर से तैयारी की जा रही है.

श्रीराम मंदिर चुटिया
में महाशिवरात्रि पर होगी विशेष पूजा

प्राचीन श्रीराम मंदिर चुटिया में महाशिवरात्रि पर विशेष पूजा की जायेगी. गाजे-बाजे के साथ शिव बारात निकाली जायेगी. प्राचीन श्रीराम शिव बारात समिति के अध्यक्ष मुनचुन राय ने बताया कि शिव बारात शाम में मंदिर से निकलकर महादेव मंडा जायेगी. इसमें झांकी आकर्षण का केंद्र होगी. शिव बारात में उज्जैन और बनारस के कलाकार शिव परिवार, राधा-कृष्ण, हनुमान सेना आदि रूप धरेंगे. झांकी के साथ झारखंडी संस्कृति की झलक भी दिखेगी. छउ नृत्य, ढोल, मांदर व ताशा पार्टी भी बारात में आकर्षण का केंद्र होगी. वहीं, रात्रि में शुभ विवाह के बाद भोग का वितरण किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें