महात्मा गांधी की पुण्यतिथि: खादी में इनकी है अच्छी डिमांड, इस तारीख तक बंपर छूट, खरीदारी से पहले देख लें लिस्ट

रांची, गुरुस्वरूप मिश्रा. 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि है. पूरे देश में सोमवार को उन्हें नमन किया जाएगा. झारखंड के टानाभगत श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. गांधी जी की बात हो, तो खादी की चर्चा लाजिमी है. झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा खादी पर बंपर छूट दी जा रही है.

By Guru Swarup Mishra | January 29, 2023 5:38 PM
undefined
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि: खादी में इनकी है अच्छी डिमांड, इस तारीख तक बंपर छूट, खरीदारी से पहले देख लें लिस्ट 7

झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड खादी कपड़ों पर छूट दे रहा है. 31 जनवरी तक डिस्काउंट का लाभ ले सकेंगे. महात्मा गांधी के अनन्य भक्त टानाभगतों के लिए खादी का चरखा झंडा की बिक्री की जा रही है. ये झंडे 80-90 रुपये में मिलते हैं. झंडे पर किसी तरह की कोई छूट नहीं है. तिरंगा झंडा तीन साइज में है. 600 रुपये, 1000 रुपये और 1500 रुपये के झंडे उपलब्ध हैं. महिला कारीगर तेजी से झंडे बना रही हैं.

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि: खादी में इनकी है अच्छी डिमांड, इस तारीख तक बंपर छूट, खरीदारी से पहले देख लें लिस्ट 8

झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के 17 इंपोरियम हैं. दिल्ली, लखनऊ, रांची (एयरपोर्ट, विधानसभा, रियाडा बिल्डिंग, रेडियम रोड, रातू रोड), हजारीबाग, कोडरमा, जमशेदपुर, पलामू (डाल्टनगंज), गढ़वा, सरायकेला खरसावां, चांडिल समेत अन्य हैं. इंपोरियम (खादी की दुकान) सातों दिन खुले रहते हैं. यहां खादी के झंडे से लेकर रुमाल, कुर्ता-पजामा, साड़ी, बंडी समेत अन्य वस्त्रों की खरीदारी कर सकते हैं.

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि: खादी में इनकी है अच्छी डिमांड, इस तारीख तक बंपर छूट, खरीदारी से पहले देख लें लिस्ट 9

झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड का विभिन्न जिलों में रेडिमेड प्रोडक्शन सेंटर है. जमशेदपुर, हजारीबाग, कोडरमा एवं रांची के रातू रोड में रेडिमेड प्रोडक्शन सेंटर है. इसमें करीब 150 महिला कारीगर कार्यरत हैं. कुचाई के तसर सिल्क की डिमांड अधिक है. साड़ी समेत अन्य कपड़ों की मांग ज्यादा है. इसके कपड़े काफी नरम होते हैं. यही वजह है कि साड़ी एवं कुर्ता-पजामा की मांग अधिक रहती है.

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि: खादी में इनकी है अच्छी डिमांड, इस तारीख तक बंपर छूट, खरीदारी से पहले देख लें लिस्ट 10

पुरुषों के लिए कुर्ता (शॉर्ट)-999 रुपये, कुर्ता-पजामा- (599, 649 एवं 750 रुपये), बंडी कॉटन-1550 रुपये, बंडी सिल्क-(2500, 3000, 3499, 4000, 4700, एवं 4299 रुपये), बंडी डिजिटल प्रिंटेड-4000 रुपये, धोती-800 रुपये, रूमाल-45 रुपये, गांधी टोपी-90 रुपये, थान के कपड़े (कॉटन)- (160-500 रुपये प्रति मीटर), थान के कपड़े (सिल्क)-(650-1500 रुपये प्रति मीटर) मिलेंगे. इनमें रेडिमेड पर 25 फीसदी व वस्त्रों पर 20 फीसदी डिस्काउंट है.

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि: खादी में इनकी है अच्छी डिमांड, इस तारीख तक बंपर छूट, खरीदारी से पहले देख लें लिस्ट 11

महिलाओं की साड़ी (चांडिल)-660 रुपये, कुर्ती-999 रुपये से लेकर 2400 रुपये तक, प्लाजो-1299 रुपये, स्कर्ट-1549 रुपये, टॉप्स-750 रुपये से लेकर 799 रुपये, सलवार सूट(कॉटन-सिल्क)-1549 से लेकर 1600 रुपये, गाउन-1800 रुपये, दुपट्टा (सिल्क)-1000 रुपये से लेकर 1800 रुपये, स्टॉल-1550 रुपये से लेकर 2000 रुपये, स्कार्फ-250-300 रुपये, बंडी (सिल्क)-3100 रुपये, बंडी (कॉटन)-1549 रुपये, बच्चों का कुर्ता-पजामा-999 रुपये एवं ज्वेलरी (डोकरा)-90 रुपये से लेकर 540 रुपये तक.

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि: खादी में इनकी है अच्छी डिमांड, इस तारीख तक बंपर छूट, खरीदारी से पहले देख लें लिस्ट 12

झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के सीईओ राखाल चंद्र बेसरा ने बताया कि 2 अक्टूबर 2022 से 31 जनवरी 2023 तक खादी के कपड़ों की खरीदारी पर छूट दी जा रही है. रेडिमेड पर 25 फीसदी व वस्त्रों पर 20 फीसदी डिस्काउंट है. खादी के कपड़ों में बंडी, कुर्ता-पजामा व साड़ी की मांग अधिक रहती है.

Next Article

Exit mobile version