महात्मा गांधी की पुण्यतिथि:राज्यपाल रमेश बैस व सीएम हेमंत सोरेन ने रांची में चलाया चरखा, बापू को ऐसे किया याद

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हम सभी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचार, आदर्श तथा संदेश को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए. आज का दिन देश के लिए स्मरणीय दिन है. किसी भी हाल में उनके विचारों को समाप्त नहीं होने देना चाहिए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2023 12:46 PM
an image

Mahatma Gandhi Death Anniversary: झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 75वीं पुण्यतिथि पर रांची के मोरहाबादी की बापू वाटिका स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर दो मिनट का मौन रखा गया. राज्यपाल व सीएम ने चरखा चलाकर महात्मा गांधी को याद किया. सीएम हेमंत सोरेन ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि महात्मा गांधी के आदर्श को जीवन में उतारने की जरूर है.

जीवन में उतारें बापू के संदेश

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हम सभी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचार, आदर्श तथा संदेश को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए. आज का दिन देश के लिए स्मरणीय दिन है. किसी भी हाल में उनके विचारों को समाप्त नहीं होने देना चाहिए. इस अवसर पर बापू वाटिका स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल पर भजन मंडली ने बापू के प्रिय भजन ‘वैष्णव जन तो तेने कहिए जो पीर पराई जाने रे’ तथा रामधुन प्रस्तुत किया.

Also Read: महात्मा गांधी की पुण्यतिथि: खादी में इनकी है अच्छी डिमांड, इस तारीख तक बंपर छूट, खरीदारी से पहले देख लें लिस्ट

राज्यपाल व सीएम ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को किया याद

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद 2 मिनट का मौन रखा गया. इस अवसर पर राज्यपाल रमेश बैस एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चरखा चलाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद किया. 

Also Read: बेतला नेशनल पार्क : जलाशयों में पानी कम, बढ़ सकती है जानवरों की परेशानी, वन विभाग की क्या है तैयारी ?

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 75वीं पुण्यतिथि पर ये थे मौजूद

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 75वीं पुण्यतिथि पर रांची मेयर आशा लकड़ा, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, विधायक सीपी सिंह, विधायक समरी लाल, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त प्रवीण टोप्पो, रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, खादी बोर्ड के मैनेजर विभूति राय, टाना भगत समुदाय के प्रतिनिधि सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Also Read: झारखंड के धनबाद में लगी भीषण आग, बाजार की कई दुकानें जलकर राख, दुकानदारों को मुआवजा का आश्वासन

Exit mobile version