संन्यास के बारे में नहीं सोच रहे माही, आइपीएल में खेलने को तैयार- मिहिर दिवाकर

धौनी पिछले एक साल से क्रिकेट से दूर हैं, आइपीएल 2020 में उन्हें मैदान पर वापसी करनी थी. लेकिन इस महामारी की वजह से धौनी का भविष्य एक बार फिर से अधर में लटक गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2020 11:36 PM

रांची : धौनी पिछले एक साल से क्रिकेट से दूर हैं, आइपीएल 2020 में उन्हें मैदान पर वापसी करनी थी. लेकिन इस महामारी की वजह से धौनी का भविष्य एक बार फिर से अधर में लटक गया है.

इस टूर्नामेंट के नहीं हो पाने की वजह से धौनी के संन्यास की चर्चाओं ने एक बार फिर से जोर पकड़ लिया है, लेकिन धौनी के बचमन के दोस्त और मैनेजर मिहिर दिवाकर ने इससे साफ इंकार किया है. धौनी के संन्यास की चर्चा पर मिहिर ने कहा: मैंने उनसे अभी बात की है. यह सामान्य व्यावसायिक चर्चा थी.

यह पूछने पर कि क्या संन्यास की बात धौनी के दिमाग में है? इस पर दिवाकर ने कहा कि दोस्त होने के नाते हम क्रिकेट के बारे में बात नहीं करते, लेकिन उन्हें देखते हुए नहीं लगता कि वह संन्यास के बारे में सोच भी रहे हैं. उन्होंने कहा: वह आइपीएल में खेलने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने इसके लिए कड़ी मेहनत की है.

अगर आपको याद हो तो वह सीएसके के ट्रेनिंग कैंप के लिए चेन्नई एक महीने पहले ही पहुंच गये थे, लेकिन इसके बाद सब कुछ बंद हो गया. दिवाकर ने यह भी कहा कि देशभक्ति धौनी के खून में है. यह देश की सेवा (सेना) करना हो या जमीन (खेती) की, वह इन्हें लेकर काफी जुनूनी है. उसके पास 40 से 50 एकड़ खेती की जमीन है और वह वहां पपीते, केले की जैविक खेती में व्यस्त हैं.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version