महिला विरोधी है हेमंत सरकार : अन्नपूर्णा

कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार महिला विरोधी है. राज्य की पूर्ववर्ती रघुवर सरकार ने महिला सशक्तीकरण को ध्यान में रख कर 50 लाख तक की संपत्ति महिलाओं के नाम पर एक रुपये में रजिस्ट्री कराने का अधिकार दिया था.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2020 11:16 PM

रांची : कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार महिला विरोधी है. राज्य की पूर्ववर्ती रघुवर सरकार ने महिला सशक्तीकरण को ध्यान में रख कर 50 लाख तक की संपत्ति महिलाओं के नाम पर एक रुपये में रजिस्ट्री कराने का अधिकार दिया था. महिलाओं को मालकिन बनाने का काम किया था. वर्तमान सरकार ने इस महत्वाकांक्षी योजना को बंद कर राज्य की आधी आबादी को छलने का काम किया है. उन्होंने कहा कि राजस्व के कई और स्रोत हैं. सरकार को इस स्रोत पर ज्यादा फोकस करना चाहिए. हेमंत सरकार के इस निर्णय से राज्य की महिलाओं को गहरा धक्का लगा है.

Next Article

Exit mobile version