Crime News : महिला की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
आरोपी चिश्तिया नगर तालाब पट्टी का रहने वाला है.
रांची. पत्थलकुदवा के पार्क नर्सिंग के समीप रहने वाली महिला सीमा परवीन की हत्या के आरोप में पुलिस ने रविवार को केस के मुख्य आरोपी मो अजीम को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी चिश्तिया नगर तालाब पट्टी का रहने वाला है. पुलिस उससे घटना को लेकर पूछताछ कर रही है. इसके अलावा केस में शामिल अन्य लोगों की भूमिका पर पुलिस जांच कर रही है. मालूम हो कि गत सोमवार को महिला की मौत हो गयी थी. जिसके बाद मंगलवार को मृतक की मां डाेरंडा थाना क्षेत्र की रहमत कॉलोनी निवासी शहनाज खातून ने पांच लोगों पर अपनी बेटी की हत्या को लेकर केस दर्ज कराया था. दर्ज केस में मो अजीम के अलावा मो आलम, सीमा परवीन, रेशमा परवीन, कलाम अंसारी और जुलेखा खातून को आरोपी बनाया गया था.
पति-पत्नी को मारपीट कर किया घायल, केस दर्ज
रांची.
चडरी लाइन टैंक रोड सरना स्थल के समीप रहनेवाली महिला प्रभा लिंडा ने मारपीट के आरोप में रविवार को परामंद लिंडा और पूनम लिंडा के खिलाफ कोतवाली थाना में केस दर्ज कराया है. शिकायतकर्ता महिला के अनुसार उनके पति रविवार की सुबह घर से कहीं जा रहे थे. इसी दौरान आरोपी पक्ष के लोगों ने उनसे लड़ाई- झगड़ा शुरू कर दिया. जब घटना की जानकारी मिलने पर महिला बीच बचाव करने पहुंची, तब आरोपी पक्ष ने डंडे से सिर में हमला कर महिला को भी घायल कर दिया. आरोपी पक्ष के लोग भी सरना स्थल के समीप के रहनेवाले हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है