रांची (वरीय संवाददाता). राज्य के पश्चिम सिंहभूम (चाईबासा) जिला के सरजमबुरू व लोयाबेड़ा क्षेत्र में फिलवक्त 150 से 160 की संख्या में नक्सली मौजूद हैं. इनमें बड़े नक्सलियों में माओवादी केंद्रीय कमेटी मेंबर और एक करोड़ का इनामी अनल दा नक्सलियों की टीम का नेतृत्व कर रहा है. वहीं 25-25 लाख के इनामी सैक सदस्य अनमोल, अजय महतो व चमन उर्फ लंबू के अलावा 15 लाख का इनामी रीजनल मेंबर अमित मुंडा सहित अन्य मौजूद हैं. इस क्षेत्र में राज्य पुलिस व केंद्रीय बल की टीम जनवरी से लगातार अभियान चला रही है. लेकिन अभी तक नक्सलियों से उक्त क्षेत्र को मुक्त कराने में सफलता नहीं मिल सकी है. सुरक्षाबलों की घेराबंदी के कारण नक्सली कुछ कर नहीं पा रहे हैं. उक्त क्षेत्र में नक्सल अभियान के दौरान सुरक्षाबलों के लिए चप्पे-चप्पे पर लगाये गया आइइडी परेशानी का कारण बना हुआ है. अब तक एक दर्जन जवान आइइडी विस्फोट की चपेट में घायल हो चुके हैं. एक बार फिर से उक्त क्षेत्र में नक्सल अभियान में तेजी लाने की तैयारी पुलिस कर रही है. चाईबासा के अलावा दूसरे जिलों में भी नक्सलियों की मौजूदगी है, लेकिन उनकी संख्या काफी कम है. किस इलाके में कौन नक्सली हैं सक्रिय : पलामू के हुसैनाबाद और पांडू सीमा : यहां माओवादी रीजनल कमांडर नितेश उर्फ इरफान और जोनल कमांडर संजय उर्फ गोडराम सहित चार नक्सली सक्रिय हैं. चतरा-राजपुर का बिरलुटुदाग : यहां सैक सदस्य गौतम पासवान व चार्लिस, जोनल कमांडर चंदन, मनोहर गंझू, अमर गंझू, बुधन, नंदू और नंदकिशोर सहित 15 नक्सली मौजूद हैं. लातेहार का आधे और कुरगी : यहां सैक सदस्य मरकस, रीजनल कमांडर छोटू खेरवार, जोनल कमांडर मृत्युंजय और जोनल कमांडर नीरज सहित 15 नक्सलियों के सक्रिय होने की सूचना है. लोहरदगा-गुमला सीमा क्षेत्र : यहां रीजनल कमांडर रवींद्र गंझू व लाजिम सहित 10 नक्सली सक्रिय हैं. बोकारो का झुमरा पहाड़ : यहां सैक सदस्य चंचल और रीजनल कमेटी मेंबर अनुज सहित छह नक्सली हैं. गिरिडीह का पारसनाथ क्षेत्र : यहां माओवादी केंद्रीय कमेटी मेंबर व एक करोड़ का इनामी विवेक, सैक सदस्य सहदेव सोरेन, रामदयाल महतो व रीजनल मेंबर रणविजय उर्फ रणजय सहित 20 से 25 नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है