Ranchi news : राजधानी रांची की प्रमुख सड़कें जर्जर, नहीं हुई मरम्मत, आने-जाने में हो रही है परेशानी

बरसात के बाद सड़कों की दशा सुधारने के लिए टेंडर भी जारी किया गया था. कुछ सड़कों की मरम्मत हुई, लेकिन कई सड़कों को ऐसे ही छोड़ दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 11:57 PM
an image

रांची. शहर की कई प्रमुख सड़कें जर्जर हैं. सड़कों की हालात खराब होने के बाद भी उसकी मरम्मत नहीं की गयी. बरसात के बाद सड़कों की दशा सुधारने के लिए टेंडर भी जारी किया गया था. कुछ सड़कों की मरम्मत हुई, लेकिन कई सड़कों को ऐसे ही छोड़ दिया गया है. इस वजह से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. हरमू रोड से पिपरटोली होते हुए हेहल जाने वाली सड़क के कुछ हिस्से की मरम्मत की गयी, पर हेहल अंचल से आगे की सड़क को छोड़ दिया गया है. इस पर गड्ढे हैं. वहीं, लालजी हिरजी रोड से बड़ा तालाब की ओर जाने वाली सड़क की भी दशा खराब हो गयी है. यहां कई जगहों पर सड़क टूटी हुई है, लेकिन उसकी मरम्मत नहीं हो रही है.

नहीं सुधरी बोड़ेया रोड की दशा

वहीं, मोरहाबादी से बोड़ेया की ओर जाने वाली सड़क की दशा भी खराब है. पाइप लाइन का काम करने के बाद इसे दुरुस्त नहीं किया गया है. हर दिन यहां सड़क पर जाम लग रहा है. वहीं, दुर्घटनाएं भी हो रही हैं. वहीं, श्रद्धानंद रोड भी जर्जर है. खास कर महावीर चौक के पास सड़क टूटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version