24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Government Scheme News : मंईयां योजना के पोर्टल पर पहले दिन 15 लाख हिट 2582 आवेदन हुए प्राप्त

‘मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना’ की लॉन्चिंग के पहले दिन शाम 4:00 बजे तक महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग को 2582 आवेदन प्राप्त हुए हैं. जैप आइटी द्वारा तैयार किये गये पोर्टल के माध्यम से आवेदनों का सत्यापन किया जायेगा.

प्रमुख संवाददाता (रांची). ‘मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना’ की लॉन्चिंग के पहले दिन शाम 4:00 बजे तक महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग को 2582 आवेदन प्राप्त हुए हैं. जैप आइटी द्वारा तैयार किये गये पोर्टल के माध्यम से आवेदनों का सत्यापन किया जायेगा. मीडिया से बातचीत के दौरान विभागीय सचिव मनोज कुमार ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना’ से महिलाओं को आच्छादित करने के लिए मिशन मोड में काम किया जा रहा है. इसका लाभ राज्य की लगभग 50 लाख महिलाओं को दिया जाना है. सभी डीएसडब्लूओ, एडीएसएस व सीडीपीओ को लाभुकों को योजना से जोड़ने के लिए जिलास्तर पर कैंप लगाने का निर्देश दिया गया है. श्री कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा योजना की लॉन्चिंग करने के बाद एक घंटे के अंदर पोर्टल को 36 हजार हिट मिले. दिन भर में पोर्टल पर लगभग 15 लाख हिट किये गये.

कैंपों में 800 से 1000 महिलाएं व युवतियां आ रहीं

विभागीय सचिव ने कहा कि योजना का लाभ महिलाओं तक पहुंचाने के लिए जिलों में लगाये जा रहे कैंपों में 800 से 1000 महिलाएं व युवतियां आ रही हैं. सचिव ने बताया कि ‘मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना’ का लाभ 21 वर्ष से 50 वर्ष तक की वैसी महिलाओं को दिया जायेगा, जो अन्य किसी पेंशन योजना का लाभ नहीं ले रही हैं. योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, एपिक कार्ड, आधार लिंक्ड बैंक खाता व झारखंड का निवासी होना जरूरी है. आवेदन फॉर्म ऑनलाइन उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि आवेदन अपलोड करने में नेटवर्क स्लो होने की वजह से आयी तकनीकी अड़चनों को दूर कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें