Ranchi News : मंईयां सम्मान कार्यक्रम कल, तैयारी अंतिम चरण में

Ranchi News : राज्यस्तरीय मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को नामकुम स्थित आर्मी ग्राउंड में होगा

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 11:26 PM

रांची. राज्यस्तरीय मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को नामकुम स्थित आर्मी ग्राउंड में होगा. इसके सफल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन हर स्तर पर तैयारी में जुटा हुआ है. शनिवार को डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने आयोजन स्थल का भ्रमण कर तैयारी की जानकारी ली. इसके बाद समाहरणालय सभागार में पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

निर्धारित समय पर तैयारी पूर्ण करने का निर्देश

डीसी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्धारित समय पर तैयारी पूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में दूसरे जिलों से सैकड़ों लाभुक आयेंगे. उनके लिए चिह्नित स्थानों पर अधीनस्थ कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाये और उनके भोजन व पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करें.

भोजन, पेयजल व सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश

डीसी ने कार्यक्रम स्थल पर पंडाल, मंच निर्माण, अतिथि और लाभुकों के लिए भोजन, पेयजल, सुरक्षा और वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की जानकारी ली. इसके अलावा निगम के संबंधित पदाधिकारी को पर्याप्त संख्या में चलंत शौचालय की व्यवस्था करने को कहा. कार्यक्रम के दौरान सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

महिलाओं के खाते में ट्रांसफर होगी सम्मान राशि

मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री करेंगे. योजना के तहत राज्य की 56 लाख से अधिक महिलाओं के बैंक खाते में दिसंबर माह से बढ़ी हुई 2,500 रुपये की सम्मान राशि ऑनलाइन ट्रांसफर होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version