15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मीडिया से संवाद कायम करें, पांच न्याय और 25 गारंटी को जन-जन तक पहुंचायें : गुलाम अहमद मीर

कांग्रेस ने अबतक पूरे सात सीटों पर प्रत्याशी की घोषणा नहीं कर पायी है. तीन सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, वहीं चार सीटों को लेकर सस्पेंस कायम है.

रांची (ब्यूरो प्रमुख). कांग्रेस ने अबतक पूरे सात सीटों पर प्रत्याशी की घोषणा नहीं कर पायी है. तीन सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, वहीं चार सीटों को लेकर सस्पेंस कायम है. इधर बैठकों का दौर चल रहा है. प्रभारी गुलाम अहमद मीर झारखंड में हैं. पहले दिन उन्होंने लोकसभा प्रभारी, जिलाध्यक्षों व प्रभारियों को साथ-साथ विधायक दल की बैठक की. वहीं दूसरे दिन भी बैठक का सिलसिला चलता रहा है. दूसरे प्रभारी ने मीडिया विभाग के पदाधिकारियों, वार रूम के सदस्य, सोशल मीडिया पदाधिकारियों और अग्रणी संगठन मोर्चा के अध्यक्षों की बैठक की. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी मौजदू रहे.

सभी वर्गों तक पहुंचायें अपनी बात

इस मौके पर प्रभारी श्री मीर ने कहा है कि पार्टी द्वारा दिये गये पांच न्याय, 25 गारंटी और कांग्रेस के घोषणा पत्र को समाज के सभी वर्गों तक पहुंचायें. झारखंड में बोली और लिखे जाने वाली सभी भाषाओं में अनुवाद कर लोगों तक पहुंचाने की तैयारी करें. उन्होंने कहा कि मीडिया विभाग से जुड़े पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है. मीडिया से संवाद स्थापित कर, अपनी घोषणाओं को लोगों तक पहुंचायें. जिला स्तर पर प्रवक्ता समन्वय स्थापित करें. आज के दौर में अपनी बातों को जनता तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम मीडिया ही है. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष श्री ठाकुर ने कहा कि चुनावी जंग का मैदान तैयार है. जंग जीतने के लिए हर हथियार का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन लोकतंत्र में जनता की आवाज को हुकूमत तक पहुंचाने का बेहतरीन और सशक्त हथियार मीडिया ही है. हम अपनी बातों को, कांग्रेस के मेनिफेस्टो को और पांच न्याय 25 गारंटी को जितने बेहतर तरीके से मीडिया के माध्यम से जनता तक पहुंचा सकते हैं, उससे बेहतर माध्यम और कोई नहीं हो सकता है. बैठक में राकेश सिन्हा, अमूल्य नीरज खलखो, मानस सिन्हा, सोनाल शांति, निरंजन पासवान, आभा सिन्हा, डॉ संजय सिंह, कमल ठाकुर, रियाज अहमद, खुर्शीद हसन रूमी, जेबा खान, शकील अहमद अंसारी, ऋषिकेश सहित कई लोग शामिल हुए.

कांग्रेस का मेनिफेस्टो आम आदमी का, भाजपा विचलित : ठाकुर

रांची. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कांग्रेस के घोषणा पत्र पर की गयी टिप्पणी पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि मोदी आगामी चुनाव में अपनी जाती हुई सरकार को देखकर पूरी तरह विचलित हो गये हैं. कांग्रेस का मेनिफेस्टो आम आदमी का मेनिफेस्टो है, जिसे देश के युवा, छात्रों, बेरोजगार, किसान, महिला और शोषित- गरीब को केंद्र में रखकर तैयार किया गया है. यह बात मोदी के गले नहीं उतर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मेनिफेस्टो पिछले दो वर्षों के दौरान राहुल गांधी द्वारा पूरे देश का दौरा कर लाखों लोगों की बातों को सुनकर उनके दुख-दर्द को समझ कर बनाया गया है. यह मेनिफेस्टो समाज के लिए एक न्यायिक दस्तावेज है, जिसमें जो गारंटी कांग्रेस द्वारा दी गयी है, उसे केंद्र में सरकार बनने पर पूरा किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें