स्ट्रीट लाइटों के मेंटनेंस काम ठप, शाम होते ही सड़कों पर पसर रहा अंधेरा

रांची : शहर की सड़कें रात के अंधेरे में भी चकाचक रहें, इसके लिए रांची नगर निगम द्वारा सभी प्रमुख सड़कों व गली-मोहल्ले की सड़कों पर 40 हजार से अधिक स्ट्रीट लाइटें लगायी गयी हैं. लेकिन पिछले दो माह से इन लाइटों के मेंटेनेंस का काम पूरी तरह से ठप है. इस कारण शहर की […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2020 11:28 PM

रांची : शहर की सड़कें रात के अंधेरे में भी चकाचक रहें, इसके लिए रांची नगर निगम द्वारा सभी प्रमुख सड़कों व गली-मोहल्ले की सड़कों पर 40 हजार से अधिक स्ट्रीट लाइटें लगायी गयी हैं. लेकिन पिछले दो माह से इन लाइटों के मेंटेनेंस का काम पूरी तरह से ठप है. इस कारण शहर की अधिकतर प्रमुख सड़कों व गली-मोहल्ले के सड़कों पर शाम होते ही अंधेरा पसर जा रहा है.

मिडास कंपनी को सौंपा गया है मेंटेनेंस का काम : नगर निगम ने शहर की सड़कों पर सभी लाइटें इइएसएल से लगायी है. इइएसएल ने स्ट्रीट लाइट के मेंटेनेंस का काम मिडास कंपनी को सौंपा है. लेकिन, पर्याप्त संसाधन नहीं होने के कारण कंपनी अब तक लाइटों के मेंटेनेंस में फेल साबित हुई है.

ज्ञात हो कि पूर्व में लाइटों के खराब होने की शिकायत दर्ज होने पर उसे 24 घंटे के अंदर बना लिया जाता था. अब शिकायत दर्ज कराने के बाद एक सप्ताह से लेकर 15 दिनों का समय लाइट की मरम्मत में लग रहा है.

Next Article

Exit mobile version