मैथिल समाज आज मनायेगा सतुआनी पर्व
मैथिली समाज शनिवार को सतुआनी का पर्व मनायेगा. आज रात 11:17 बजे संक्रांति है.
रांची. मैथिली समाज शनिवार को सतुआनी का पर्व मनायेगा. आज रात 11:17 बजे संक्रांति है. रात 12 बजे से पहले संक्रांति हाेने के कारण पुण्यकाल शनिवार को ही मान्य हो रहा है. शनिवार दोपहर 12 बजे पुण्यकाल शुरू होगा, इसलिए सतुआनी से संबंधित पूजा और दान-पुण्य इसके बाद से शाम छह बजे तक होगा. वहीं अगले दिन यानी रविवार को जुड़ी शीतल मनाया जायेगा. इस दिन सुबह घर की बुजुर्ग महिलाएं देवता और पीतर को ठंडे जल से पूजा करने के बाद अपने से छोटे सभी के माथे पर जल देकर उसे जुड़े रहने का आशीर्वाद देंगी. फिर घरों में बासी व्यंजन को दरवाजों से लेकर भगवान को अर्पित किया जायेगा. मान्यता है कि ऐसा करने से घरों में शीतलता का वास होता है और बीमारी से राहत मिलती है. कृपा बरसती है. इधर, वाराणसी पंचांग के अनुसार रविवार को संक्रांति का पुण्यकाल मान्य होने के कारण इसी दिन सतुआनी का त्योहार मनाया जायेगा. इस दिन ही गंगा नदी में स्नान ध्यान का विशेष महत्व है. इसके अलावा सत्तू, घड़ा, मीठे फल और कच्चा आम के दान और सेवन का महत्व है.