मंईयां सम्मान समारोह 6 को, 56 लाख महिलाओं के खाते में हेमंत सोरेन ट्रांसफर करेंगे 2500-2500 रुपए
Maiya Samman Samaroh in Ranchi: मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान समारोह का आयोजन 6 जनवरी को रांची के नामकुम में होगा. इसमें करीब 56 लाख महिलाओं के खाते में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 2500-2500 रुपए ट्रांसफर करेंगे.
Hemant Soren Gift|Maiya Samman Samaroh: झारखंड में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान समारोह 6 जनवरी को नामकुम के खोजा टोली मैदान में होगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दोपहर 1 बजे समारोह की शुरुआत करेंगे. इसी दिन करीब 56 लाख महिलाओं के बैंक खाते में दिसंबर माह से 2500 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए जाएंगे. समारोह में राज्यभर से करीब 3 लाख महिलाओं के जुटने की उम्मीद है. महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने पहले ही सभी जिलों को इस मद में पैसे उपलब्ध करा दिया है. जिलों के सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने भी पैसे ट्रांसफर करने की पूरी तैयारी कर ली है.
100-200 महिलाओं के अकाउंट में ट्रांसफर हो चुके हैं 2500 रुपए
पहले यह समारोह 28 दिसंबर को होने वाला था. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन के बाद राज्य में 7 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की वजह से मंईयां सम्मान कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था. हालांकि, 26-27 दिसंबर को टेस्ट के तौर पर हर जिले की 100-200 महिलाओं के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए गए थे. विधानसभा चुनाव की घोषणा से एक दिन पहले कैबिनेट ने दिसंबर से मंईयां सम्मान योजना की राशि 1000 रुपए से बढ़ाकर 2500 रुपए करने का फैसला किया था.
- दिसंबर 2025 से मंईयां सम्मान की राशि 1000 रुपए से बढ़ाकर 2500 रुपए की गई है.
- हेमंत सोरेन सरकार की पहली कैबिनेट ने ही राशि बढ़ाने पर लगा दी थी मुहर.
- समाज कल्याण विभाग ने सभी जिलों को आवंटित कर दी है राशि.
- 28 दिसंबर को होना था समारोह, मनमोहन सिंह के निधन के कारण स्थगित हुआ था समारोह.
- टेस्ट के तौर पर 26-27 दिसंबर को सभी जिलों की 100-200 महिलाओं के खाते में ट्रांसफर हुई थी राशि.
दूसरे विभागों के पैसे सरेंडर कर जुटाई राशि
सरकारी खजाने में करीब 5000 करोड़ रुपए है. सरकार ने पेयजल स्वच्छता, ग्रामीण विकास व खाद्य आपूर्ति समेत एक दर्जन विभागों से 4000 करोड़ से अधिक राशि सरेंडर कराया गया है. सूत्रों की मानें, तो पेयजल स्वच्छता विभाग से नल-जल एवं चापाकल योजना के 1400 करोड़ रुपए, ग्रामीण विकास विभाग से ग्राम व अन्य योजना के 900 करोड़ रुपए और खाद्य आपूर्ति विभाग से अनाज योजना के 600 करोड़ रुपए से अधिक सरेंडर कराए गए हैं.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इन विभागों के पैसे भी मंईयां सम्मान योजना के लिए सरेंडर
योजना एवं विकास, कृषि, पशुपालन, सूचना प्रौद्योगिकी, शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग और जल संसाधन विभाग के पैसे भी सरेंडर हुए. माइनिंग सेस के 1000 करोड़ रुपए और 2 साल से पड़े करीब 2000 करोड़ रुपए भी इस योजना में लगाए गए है.
मंईयां सम्मान योजना के लिए 6391 करोड़ रुपए का हुआ इंतजाम
चालू वित्तीय वर्ष में मंईयां सम्मान योजना के लिए मूल बजट में कोई प्रावधान नहीं था. बाद में महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने दूसरे मद के पैसे सरेंडर कराए. इसके साथ प्रथम अनुपूरक बजट और जेसीएफ के माध्यम से करीब 1000 करोड़ रुपए की व्यवस्था कर इस योजना में भुगतान किया. उस समय सम्मान राशि 1000 रुपए थी.
मंईयां सम्मान से जुड़ी हर खबर यहां पढ़ें
मंईयां सम्मान के लिए होगी 7300 करोड़ की जरूरत
एक आकलन के अनुसार, 31 मार्च तक इस योजना के लिए 7300 करोड़ रुपए की जरूरत होगी. बिजली बिल माफी योजना के लिए 1800 करोड़ रुपए, बिरसा फसल बीमा योजना के लिए 250 करोड़ रुपए और बिजली टैरिफ सब्सिडी के लिए 767 करोड़ रुपए की सरकार को जरूरत होगी. अब विभाग ने झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए 6391 करोड़ का फंड जुटा लिया है.
इसे भी पढ़ें
4 जनवरी 2025 को 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की आपके शहर में कितनी है कीमत, यहां देखें
Tiger news in Garhwa : गढ़वा के जंगलों में बाघ की दहशत, मवेशी को मार डाला, वन विभाग से अलर्ट जारी
JMM Conference News : झामुमो के महाधिवेशन में बिहार चुनाव पर होगी चर्चा