14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंईयां सम्मान योजना समारोह में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे कलाकार, रांची डीसी ने अफसरों को दिए ये निर्देश

Maiya Samman Yojana Ceremony: झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के राज्यस्तरीय समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं. लोक कलाकार नृत्य-गीत की प्रस्तुति देंगे. रांची डीसी ने अफसरों को निर्देश दिया है कि महिला लाभुकों को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए.

Maiya Samman Yojana Ceremony: रांची-झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के राज्यस्तरीय समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं. नामकुम के आर्मी ग्राउंड (खोजाटोली) में छह जनवरी को जिला प्रशासन द्वारा बड़े स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसमें राज्यभर से 3-4 लाख महिलाएं शामिल होंगी. लोक कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन भी करेंगे. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के राज्यस्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लाभुकों के खाते में योजना की बढ़ी हुई सम्मान राशि 2500 रुपए भेजेंगे. कई लाभुकों के खाते में योजना अंतर्गत बढ़ी हुई सम्मान राशि भेजी जा चुकी है. बाकी लाभुकों के खाते में छह जनवरी को डीबीटी के माध्यम से सम्मान राशि ट्रांसफर की जाएगी.

महिला लाभुकों को नहीं हो परेशानी-उपायुक्त


झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के राज्यस्तरीय समारोह में पूरे राज्य से तीन से चार लाख महिलाएं शामिल होंगी. दूसरे जिलों से आने वाले लाभुकों के आवागमन, अल्पाहार, वाहनों की पार्किंग आदि व्यवस्था के लिए तैयारी की जा रही है. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री पूरी तैयारी पर बारीक नजर रख रहे हैं. उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि कार्यक्रम में शामिल होने वाली महिलाओं को किसी तरह की परेशानी ना हो.

लोक कलाकार करेंगे अपनी कला का प्रदर्शन

रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री कार्यक्रम स्थल पर चल रही तैयारियों की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. आयोजन स्थल पर की गई तैयारी का निरीक्षण करते हुए उन्होंने सफल आयोजन के लिए सभी तैयारियां तय समय में पूरी करने के निर्देश दिए हैं. झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के राज्यस्तरीय समारोह में लोक कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. कलाकारों द्वारा गीत-नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा. एक ओर जहां आधुनिक नागपुरी गायक पवन राय, कुडुख गायक सुरेंद्र कुजूर और सादरी गायक इग्नेश कुमार अपनी गायकी का प्रदर्शन करेंगे तो वहीं दूसरी ओर झारखंड के पारंपरिक नृत्यों जैसे पाइका, छऊ आदि का भी कलाकारों द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Hemant Soren Gift: 56 लाख महिलाओं की लग गई लॉटरी, अकाउंट में आएंगे मंईयां सम्मान के 5000 रुपए, देखें Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें