Maiya Samman Yojana, रांची : झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ 48 लाख से अधिक लोगों को मिल चुका है. लेकिन राज्य के कई लोग ऐसे भी जिन्हें ये लाभ नहीं मिला है. महिला, बाल विकास विभाग ने कुछ समय पहले जानकारी दी थी कि कई गड़बड़ियों की वजह से महिलाओं का ये राशि नहीं मिल पायी है. अगर आप भी उनमें से एक हैं तो मंगलवार को आपके लिए आवेदन में हुई त्रुटि को सुधार करने का अंतिम मौका है.
किन गड़बड़ियों के कारण नहीं मिला है पैसा
सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेते समय कई लोगों ने भूलवश गलत कोई गलत इंट्री कर दी है. इसके अलावा बैंक की लापरवाही के कारण आवेदनकर्ताओं के आवेदन में त्रुटि रह गयी. कई महिलाएं ऐसे भी हैं जिन्होंने आवश्यक दस्तावजे की स्पष्ट छायाप्रति संलग्न नहीं किया है. महिला और बाल विकास विभाग ने कुछ लाभार्थियों के बैंक खाते एवं आईएफएससी (IFSC) कोड की इंट्री में गड़बड़ी हुई थी जिसका वजह उन्हें पहली किस्त की राशि नहीं मिली है. सभी कंप्यूटर ऑपरेटर जल्द से जल्द इस कार्य को अंजाम देने में लगे हुए हैं. त्रुटियों में सुधार होने के बाद लाभुकों के खाते में 5 दिन के अंदर पैसे आ जाएंगे.
क्या करें
आप सबसे पहले अपने नजदीकी सीएससी केंद्र या पंचायत कार्यालय जाएं. वहां पर जाकर ये पता करें कि आपके आवेदन में क्या गड़बड़ियां रह गयी थीं. इसके बाद आप अपने प्रखंड कार्यालय पर जाकर अपना संबंधित दस्तावेज सौंप दें. बता दें कि योजना का लाभ लेने के लिए कई महिलाएं और युवतियां प्रखंड सह अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहीं हैं.
पदाधिकारियों को क्या निर्देश मिला है
सभी लाभार्थियों की सूची ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) और शहरी क्षेत्रों में अंचलाधिकारी (सीओ) को उपलब्ध करा दिया गया है. साथ ही उन्हें जल्द से जल्द त्रुटियों को दूर करने का निर्देश दे दिया गया है.
Also Read: Maiya Samman Yojana: आपके खाते में नहीं पहुंचे 1000 रुपए! जल्दी करें ये काम, 5 दिन में मिलेगा