मंईयां सम्मान योजना : 56 लाख महिलाओं के खाते में कल सीएम हेमंत सोरेन भेजेंगे 2500 रुपये

Maiya Samman Yojana Jharkhand: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य की 56 लाख महिलाओं के खाते में 28 दिसंबर को 2500-2500 रुपए ट्रांसफर करेंगे. कार्यक्रम स्थल का रांची के डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने जायजा लिया.

By Mithilesh Jha | December 27, 2024 6:05 AM
an image

Maiya Samman Yojana Jharkhand: झारखंड की राजधानी रांची के नामकुम के कुटियाती चौक स्थित आर्मी मैदान में शनिवार (28 दिसंबर) को मंईयां सम्मान योजना का कार्यक्रम होगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंईयां सम्मान योजना के तहत बढ़ी हुई राशि 2500-2500 रुपये खाते में भेजने की शुरुआत करेंगे. कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारी अंतिम चरण में है. गुरुवार को डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने आयोजन स्थल का निरीक्षण कर तैयारी का जायजा लिया. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को समय पर सभी तैयारी पूरा करने का निर्देश भी दिया.

ये है वाहनों का रूट चार्ट

आयोजन में लगे अधिकारियों ने डीसी को लाभुकों के आने, उनके बैठने, खाने-पीने, शौचालय और वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की जानकारी दी. डीसी ने अधिकारियों से कहा कि कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो. वहीं, डीसी को यह भी बताया गया कि लाभुकों को लेकर आने वाले वाहनों के रुट चार्ट निर्धारित किये गये है, जो रिंग रोड से वाया खरसीदाग कुटीयातू मोड़ से होते हुए कार्यक्रम स्थल पर आयेंगे.

सदाबहार चौक नामकुम से होते हुए आएंगे VVIP और VIP

वीवीआईपी और वीआईपी सदाबहार चौक नामकुम से होते हुए कार्यक्रम स्थल में पहुंचेंगे. मौके पर पुलिस अधीक्षक (शहर) राजकुमार मेहता, डीडीसी उत्कर्ष कुमार, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) राजेश्वर नाथ आलोक, जिला परिवहन पदाधिकारी अखिलेश कुमार,रविशंकर मिश्रा, सुदेश कुमार,उर्वशी पांडेय के साथ-साथ नामकुम थाना प्रभारी और निगम के पदाधिकारी उपस्थित थे.

झारखंड मंईयां सम्मान योजना से जुड़ी ताजा खबरें यहां पढ़ें

आयोजन स्थल पर पुलिस और मजिस्ट्रेट की रहेगी तैनाती

कार्यक्रम स्थल पर पुलिस और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है. किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो और विधि व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहे इसके लिए यह व्यवस्था की गयी है. डीसी ने कहा कि आयोजन में बड़ी संख्या में लाभुक आयेंगे. ऐसे में जिन बसों से कार्यक्रम स्थल पर लाभुक पहुंचेंगे, उनका पार्किंग स्थल सुनिश्चित रहें, जिससे ट्रैफिक सुगम हो. लाभुकों को निश्चित जगह पर ही उतारा जाये इसको भी रखा जायेगा. डीसी ने चयनित पार्किंग स्थलों का निरीक्षण किया और निर्देश भी दिये.

इसे भी पढ़ें

झारखंड के 18 आइएएस अफसर एक साल में हो जायेंगे रिटायर

झारखंड में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए ये जगहें हैं बेस्ट, दूर-दूर से आते हैं सैलानी

Exit mobile version