24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में मंईया सम्मान योजना का बड़ा अपडेट, एकमुश्त मिलेंगे 7500 रुपए! अब तक कितने लाभुकों के खाते आधार से जुड़े?

Maiya Samman Yojana: झारखंड में लगभग 20 लाख महिला लाभुकों का बैंक खाता आधार से जुड़ना बाकी है. अब तक 40 लाख लाभुकों का बैंक अकाउंट आधार से जुड़ा है. सत्यापन कार्य पूरा होने के बाद राशि भेजी जाएगी. जनवरी, फरवरी और मार्च की राशि एकमुश्त भेजी जा सकती है.

Maiya Samman Yojana: रांची, सुनील कुमार झा-झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत फरवरी की राशि मिलने की तय तारीख शनिवार (15 फरवरी) को समाप्त हो जाएगी. योजना के लाभुकों को दिसंबर तक की राशि मिली है. ऐसे में अब जनवरी और फरवरी दो महीने की राशि बकाया होगी. राज्य सरकार ने जिलों को योजना के लिए मार्च तक की राशि पूर्व में ही उपलब्ध करा दी है. इसके बाद भी राशि ट्रांसफर नहीं होने का मुख्य कारण लाभुक के आवेदन के सत्यापन की प्रक्रिया पूरा नहीं होना माना जा रहा है.

20 लाख का बैंक खाता आधार से लिंक होना बाकी


अब तक 40 लाख लाभुकों का बैंक खाता उनके आधार लिंक हो चुका है. इसमें 37 लाख लाभुकों का बैंक खाता पूर्व में ही आधार से जुड़ चुका है, जबकि जनवरी से अब तक लगभग तीन लाख और लाभुकों का बैंक खाता आधार से जुड़ा है. इसके बाद भी लगभग 20 लाख लाभुक का बैंक खाता आधार से जुड़ना बाकी है. अगर अभी केवल उन लाभुकों को राशि ट्रांसफर की जाती है, जिनका बैंक खाता आधार से जुड़ा है, तो काफी संख्या में लाभुक सम्मान राशि पाने वंचित हो सकते हैं. ऐसे में समाज कल्याण विभाग इसकी तैयारी कर रहा है कि भले ही लाभुक को एक साथ बकाया राशि देनी पड़े, लेकिन इससे पहले सत्यापन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाये. ऐसा करने से किसी अपात्र लाभुक को राशि ट्रांसफर नहीं होगी. यानी जरूरत पड़ी, तो जनवरी, फरवरी के साथ मार्च की राशि भी एक साथ दी जा सकती है. यानी लाभुकों को एकमुश्त 7500 रुपए मिलेंगे.

जनवरी में ही पूरा करना था सत्यापन


समाज कल्याण विभाग ने जनवरी में ही मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों की सत्यापन की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया था, लेकिन जिलों ने अब तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है. विभाग ने जिलों को रिमाइंडर भी दिया है. हालांकि, जिलों द्वारा भेजी गयी प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक सत्यापन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. गौरतलब है कि योजना को लेकर जारी संकल्प के अनुरूप दिसंबर के बाद बिना आधार से जुड़े बैंक खातों में राशि ट्रांसफर नहीं की जा सकती है. ऐसे में विभाग ने मार्च तक इसमें छूट देने का प्रस्ताव भी तैयार किया था, लेकिन अब तक इस पर अंतिम निर्णय नहीं हो सका है.

झारखंड के विभिन्न जिलों में मिल रही हैं गड़बड़ियां


रामगढ़
1050 लाभुक ले रहे दूसरे लाभुक की सम्मान राशि
2750 लोगों ने दो खातों का उपयोग कर आवेदन दिया
मृत महिला के खाता में राशि ट्रांसफर हुई
पलामू
584 अयोग्य लोगों ने ली मंईयां सम्मान की राशि
सरकारी नौकरी वाले लोगों के परिवार के सदस्यों ने भी ली राशि
लातेहार
312 अयोग्य लाभुक पकड़े गये अब तक हुए सत्यापन में
योजना का लाभ लेनेवालों में सरकारी नौकरी वाले, पारा शिक्षक, साहियका-सेविका भी शामिल
गढ़वा
89 अपात्र लाभुक पकड़े गये हैं अब तक हुए सत्यापन में
11 बैंक खातों में भेजी जा रही 43 लाभुक की सम्मान राशि
सीएसी संचालक ने अपने खाते में 46 लाभुकों की राशि ली
29 लाभुकों से राशि वापस भी ली गयी है
हजारीबाग
महिला की जगह पुरुष को मिला रहा था योजना का लाभ
9471 फर्जी आवेदन पकड़े गये अब तक जिले में
बोकारो
बंगाल के यूसुफ ने एक बैंक अकाउंट देकर 95 बार मंईयां सम्मान के लिए आवेदन किया
जिले में 11 हजार से अधिक डुप्लीकेट आवेदन पकड़े गये
जांच में राशन कार्ड नंबर फर्जी निकला

ये भी पढ़ें: Jharkhand Congress New In Charge: कांग्रेस ने गुलाम अहमद मीर की जगह किन्हें बनाया झारखंड कांग्रेस का नया प्रभारी?

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज BIT मेसरा के प्लेटिनम जुबली समारोह में करेंगी शिरकत, राजभवन से कब होंगी रवाना? ये है आज का ट्रैफिक रूट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें