Maiya Samman Yojana: आपके खाते में नहीं पहुंचे 1000 रुपए! जल्दी करें ये काम, 5 दिन में मिलेगा

Maiya Samman Yojana: झारखंड सरकार 21 से 50 साल तक की महिलाओं के खाते में 1000 रुपए भेज रही है. अगर आपको नहीं मिला, तो ये काम कर लें. 5 दिन में मिलेगा पैसा.

By Mithilesh Jha | September 5, 2024 9:48 PM

Maiya Samman Yojana: अगर आपने ‘झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना’ के तहत खुद को पंजीकृत करवाया है और आपके खाते में अब तक 1000 रुपए नहीं आए हैं, तो आपको एक छोटा-सा काम करना होगा. 5 दिन के अंदर आपके खाते में पैसे आ जाएंगे.

IFSC कोड में गड़बड़ी की वजह से ट्रांसफर नहीं हुए पैसे

महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने गुरुवार को यह जानकारी दी. विभाग की ओर से कहा गया है कि कुछ लाभार्थियों के बैंक खाते एवं आईएफएससी (IFSC) कोड की इंट्री में हुई गड़बड़ी की वजह से ऐसा हुआ है. कुछ लोगों के खाते में अगस्त की राशि का भुगतान नहीं हो पाया है.

अगस्त 2024 में सभी लाभुकों के खाते में भेजे गए पैसे

विभाग ने बताया है कि अगस्त 2024 में स्वीकृत सभी लाभार्थियों के खाते में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि भेजी गई थी, लेकिन अब जाकर पता चला है कि कुछ लाभार्थियों के खाते में राशि पहुंची ही नहीं है. इसके बाद मामले की सघन जांच की गई. जांच में पता चला कि बैंक अकाउंट और आईएफएससी कोड की त्रुटिपूर्ण इंट्री (प्रविष्टि) की वजह से पैसा अकाउंट में नहीं पहुंचा.

बीडीओ और सीओ को भेजी गई लाभुकों की सूची

विभाग की ओर से कहा गया है कि वैसे लाभार्थियों की सूची ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) और शहरी क्षेत्रों में अंचलाधिकारी (सीओ) को उपलब्ध करा दिया गया है. उनके कार्यालय में संधारित बैंक खाता संबंधी कागजात के आधार पर प्रविष्टि शुद्ध करने का निर्देश दिया गया है.

5 दिन के अंदर होगा मंईयां सम्मान योजना की राशि का भुगतान

इनके द्वारा बैंक खाता संबंधी विवरणी को योजना के पोर्टल पर शीघ्र अद्यतन कर दिया जाएगा. इसके बाद 5 दिन के भीतर अगस्त 2024 एवं सितंबर 2024 की सम्मान राशि का भुगतान कर दिया जाएगा.

क्या है झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना

झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. इस योजना के तहत 21 से 50 वर्ष की महिलाओं के बैंक खाते में प्रतिवर्ष 12 हज़ार रुपये (प्रति माह 1,000 रुपए) की राशि डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जा रही है.

Also Read

JMMSY: झारखंड में कब तक चलेगी हेमंत सोरेन सरकार की मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना? जानिए सब कुछ

हेमंत सोरेन 3 लाख से अधिक महिलाओं को देंगे मंईयां सम्मान योजना की सौगात

Jharkhand Trending Video

Next Article

Exit mobile version