Maiya Samman Yojana को लेकर आया नया अपडेट, हेमंत सोरेन इस दिन भेज सकते हैं 2500 रुपये

Maiya Samman Yojana: हेमंत सोरेन दो दिनों के संताल दौरे पर हैं और ऐसी खबर है कि अपने विधानसभा क्षेत्र बरहेट से जनसभा को संबोधित करते हुए वह महिलाओं के खाते में 2500 रुपये भेजेंगे.

By Kunal Kishore | December 13, 2024 2:56 PM
an image

Hemant Soren Gift: हेमंत सोरेन सरकार की महत्वाकांक्षी मंईयां सम्मान योजना को लेकर अब नया अपडेट आया है. जानकारी के मुतबिक ऐसी संभावना है कि हेमंत सोरेन शनिवार को अपने विधानसा क्षेत्र बरहेट से महिलाओं के खाते में 2500 रुपये डालेंगे.

हेमंत बरहेट में जनसभा को करेंगे संबोधित

सीएम हेमंत सोरेन दो दिनों के संताल दौरे पर हैं. इस दौरान शुक्रवार को वह देवघर बाबाधाम और दुमका के बासुकिनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. सीएम हेमंत सोरेन के साथ उनकी पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना भी मौजूद रहेंगी. हेमंत सबसे पहले बरहेट के भोगनाडीह जाएंगे और वीर शहीद सिदो, कान्हो, चांद, भैरव, फूलो, झानो की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे. ऐसी संभावना है कि इस कार्यक्रम के दौरान ही हेमंत सोरेन महिलाओं के खाते में 2500 रुपये डालेंगे. हालांकि अभी तक इस मामले में विभागीय पत्र जारी नहीं की गई है.

इस महीने महिलाओं के खाते में पैसे आने में देरी

महिलाएं मंईयां सम्मान योजना की राशि का बेसब्री से इंतजार कर रही है. लेकिन इस महीने उन्हें पैसे मिलने में देरी हो रही है. दरअसल, चुनाव होने के बाद सरकार ने सदन में अनूपूरक बजट पेश किया है और मंईयां सम्मान योजना के लिए 6390.55 करोड़ आवंटित किये गए हैं. इसलिए हो सकता है कि हेमंत सोरेन अपने संताल दौरे पर मंईयां सम्मान की पांचवी किस्त जारी कर सकते हैं.

Also Read: सीएम बनने के बाद पहली बार हेमंत सोरेन करेंगे बाबा बैद्यनाथ और बासुकिनाथ के दर्शन, कल्पना भी रहेंगी मौजूद

Exit mobile version