Video: मंईयां सम्मान के 2500 रुपए से मोबाईल रीचार्ज और शॉपिंग समेत क्या हैं महिलाओं के प्लान
Maiya Samman Yojana: झारखंड की लाखों महिलाएं आज खुश हैं. उनके खाते में मंईयां सम्मान के 5000 रुपए आने वाले हैं. इसके बाद हर महीने 2500 रुपए आएंगे. महिलाओं एवं युवतियों ने इस पैसे के खर्च की प्लानिंग भी कर ली है. मोबाईल रीचार्ज से शॉपिंग तक की क्या है प्लानिंग, देखें Video में.
Maiya Samman Yojana: झारखंड की 56 लाख से अधिक महिलाएं आज बेहद खुश हैं. महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा है. सभी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को धन्यवाद दे रहीं हैं. उनके बैंक खाते में आज 5000 रुपए आने वाले हैं. इसके बाद अगले महीने से झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत उनके बैंक अकाउंट में हर महीने 2500 रुपए आएंगे. सोमवार (6 जनवरी 2025) को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक साथ 2 महीने (दिसंबर और जनवरी) की किस्तें जारी करेंगे. यानी वर्ष 2025 के पहले महीने में मंईयां सम्मान योजना की हर लाभुक को 5000 रुपए मिलेंगे. इसके लिए नामकुम के खोजाटोली में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. राज्य के कोने-कोने से महिलाएं इस समारोह में शामिल होने के लिए रांची आ रहीं हैं. ऐसी ही कुछ महिलाएं रांची के कोकर चौक पर मिलीं, जिनसे प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) के पत्रकारों ने पूछा कि मंईयां सम्मान के 2500 रुपए का वह किस तरह से इस्तेमाल करेंगीं. अलग-अलग उम्र की महिलाओं ने इसका अलग-अलग जवाब दिया. प्लानिंग में मोबाईल रीचार्ज से लेकर शॉपिंग तक शामिल है.
सभी महिलाओं की एक बात कॉमन थी कि 2500 रुपए से उनकी काफी मदद हो जाएगी. युवतियों ने कहा कि इस रुपए का इस्तेमाल वे मोबाईल रीचार्ज कराने से लेकर शॉपिंग तक में करेंगी. वहीं, उम्रदराज महिलाओं ने कहा कि बच्चों के ट्यूशन फीस और गैस सिलेंडर भरवाने में वह इस पैसे का इस्तेमाल करेंगी. इस पैसे से घर खर्च में उनकी काफी मदद हो जाएगी. कुछ पैसे अपने लिए भी बचाने की कोशिश करेंगी.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
प्रभात खबर से बात करने वाली सभी महिलाओं ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार की ओर से शुरू की गई ‘मंईयां सम्मान योजना’ के पैसे से घर चलाने में सहूलियत होगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नामकुम जा रहीं इन महिलाओं ने इस योजना को शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया. इस वीडियो में देखिए, महिलाओं ने क्या-क्या कहा.