Hemant Soren Gift: क्रिसमस से पहले महिलाओं के खाते में खटाखट आएगा मंईयां सम्मान योजना का पैसा, हेमंत सोरेन सरकार का तोहफा

Hemant Soren Gift: हेमंत सोरेन सरकार क्रिसमस में महिलाओं को तोहफा देने वाली है. 22 या 23 दिसंबर को महिलाओं के खाते में मंईयां सम्मान योजना के तहत 2500 रुपये भेजे जाएंगे.

By Kunal Kishore | December 20, 2024 9:05 AM

Hemant Soren Gift : हेमंत सरकार राज्य की महिलाओं को क्रिसमस और नये साल का तोहफा देने वाली है. जानकारी के मुताबिक हेमंत सरकार क्रिसमस के पहले मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं के खाते में 2500 रुपये भेजेगी. राज्य सरकार इसके लिए तैयारी कर रही है.

22 या 23 दिसंबर को खातों में आएंगे खटाखटा पैसे

हेमंत सोरेन सरकार क्रिसमस से पहले महिलाओं के खाते में पैसे भेज देगी. समाज कल्याण विभाग की मानें तो 22 या 23 दिसंबर को मंईयां सम्मान योजना की बढ़ी हुई राशि महिलाओं के खाते में आएगी. सीएम हेमंत सोरेन ने इसकी अनुमति दे दी है. बता दें चुनाव से पहले हेमंत सरकार ने आखिरी कैबिनेट की बैठक में योजना की राशि को 1000 से बढ़ा कर 2500 रुपये कर दी थी और यह पहली बार होगा जब महिलाओं के खाते में 2500 रुपये आएंगे. विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब हेमंत सरकार इस पर अमल कर रही है.

मोबाइल के मैसेज के माध्यम से सरकार उनतक पहुंचाएगी जानकारी

झारखंड सरकार न सिर्फ पैसे देगी बल्कि उनके खाते में पैसे चले गए हैं इसकी जानकारी भी उनतक पहुंचायेगी. सरकार ने इसके लिए 1.5 करोड़ एसएसएस की खरीद एजेंसी से की है. महिलाओं के खाते में पैसे भेजने के बाद उन्हें फोन में मैसेज कर इसकी जानकारी दी जाएगी.

Also Read: एक्शन में झारखंड सरकार, केंद्र सरकार की इस बैठक में हेमंत के मंत्री उठाएंगे बकाया 1 लाख 36 हजार करोड़ का मुद्दा

हेमंत सोरेन की महत्वकांक्षी योजना है मंईयां सम्मान

हेमंत सरकार ने राज्य की महिलाओं के लिए मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत राज्य की 18 से 50 साल की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये दिये जा रहे थे जिसे अब 2500 रुपये कर दिए गए हैं. हेमंत सोरेन ने इसी योजना को मुद्दा बना कर सत्ता में वापसी की है.

Also Read: Jharkhand Weather: निकाल लें मोटे वाले कंबल, आज इन इलाकों में बारिश के आसार, इसके बाद कड़ाके की ठंड

Next Article

Exit mobile version