News about fraud in government scheme : एक महिला ले रही आठ के पैसे, पुरुषों के खाते में भी जा रही मंईयां सम्मान की राशि
प्रखंड में ‘झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना’ को लेकर बड़ा खेल हुआ है. योजना का निबंधन करनेवाले कंप्यूटर ऑपरेटरों ने कई महिलाओं का निबंधन अपने चहेते महिला-पुरुष के बैंक खाते से लिंक कर दिया है. नतीजतन एक ही महिला के बैंक खाते में आठ लाभुकों की राशि पहुंच रही है. वहीं, एक पुरुष के बैंक खाते में छह महिला लाभुकों की राशि पहुंच रही है.
खरौंधी (गढ़वा). प्रखंड में ‘झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना’ को लेकर बड़ा खेल हुआ है. योजना का निबंधन करनेवाले कंप्यूटर ऑपरेटरों ने कई महिलाओं का निबंधन अपने चहेते महिला-पुरुष के बैंक खाते से लिंक कर दिया है. नतीजतन एक ही महिला के बैंक खाते में आठ लाभुकों की राशि पहुंच रही है. वहीं, एक पुरुष के बैंक खाते में छह महिला लाभुकों की राशि पहुंच रही है. उधर, जिन महिलाओं का निबंधन हुआ, वे खाते में राशि नहीं आने पर अपना निबंधन चेक कराने के लिए चक्कर लगा रही हैं. उधर, जिन महिलाओं-पुरुषों के खाते में यह राशि पहुंच रही है, वे कहते हैं कि जितनी राशि उनके खाते में आ रही है, उसका आधा कंप्यूटर ऑपरेटरों को बतौर कमीशन देना पड़ता है.
गढ़वा जिले की कूपा पंचायत का मामला
मामला कूपा पंचायत का है. यहां सत्यनारायण गुप्ता के खाते में छह लाभुक महिलाओं के हिस्से की राशि जा रही है. वहीं सत्येंद्र साह के खाता में एक महिला, मुकेश शाह के खाता में एक महिला, लालती देवी के खाते में आठ महिलाओं और रेशम देवी के खाते में कूपा की ही सुनीता देवी, रानी कुमारी, देवंती देवी, पुनीता देवी, चानी कुमारी एवं सविता देवी की योजना राशि भेजी जा रही है. आशंका जतायी जा रही है कि इस तरह की गड़बड़ी पूरे प्रखंड में हुई है. इधर, मामला प्रकाश में आने के बाद खरौंधी के बीडीओ रवींद्र कुमार ने कहा है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
इधर, सूची से नाम कटा, महिलाओं ने बीडीओ के समक्ष किया हंगामा
गढ़वा प्रखंड की रंका-बाैलिया पंचायत की महिलाओं ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय स्थित बीडीओ के कक्ष में जमकर बवाल काटा. आक्रोशित दर्जनों महिलाएं बीडीओ के कार्यालय में जबरन घुस गयीं और हंगामा करने लगीं. उनका आरोप था कि रंका-बौलिया पंचायत की मुखिया पतिया देवी एवं पंचायत सचिव विनोद प्रसाद गुप्ता ने साजिश कर मंईयां सम्मान योजना की लाभुक सूची से कई महिलाओं का नाम हटा दिया है. इससे इस बार उनलोगों के बैंक खाता में मंईयां सम्मान योजना का पैसा नहीं आया है. उन्हें समझाने का प्रयास कर रहे प्रखंड कार्यालय के सहायक राजीव दुबे को भी महिलाओं ने खरी खोटी सुनायी. हालात देखकर वहां पुलिस को बुलानी पड़ी. इसके बाद बीडीओ ने कहा कि पूरे मामले की जांच करायी जायेगी और इसमें दोषी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है