देश के औद्योगिक विकास में संगठन का बड़ा योगदान
देश के श्रमिक आंदोलन में हिंद मजदूर सभा की अग्रणी भूमिका रही है
प्रतिनिधि, डकरा. देश के श्रमिक आंदोलन में हिंद मजदूर सभा की अग्रणी भूमिका रही है. संगठन, प्रबंधन और ट्रेड यूनियन को पक्ष-विपक्ष के रूप में नहीं मानकर उद्योग के विकास के लिए साथ मिलकर काम करने में विश्वास रखती है. इसलिए एचएमएस देश के कई औद्योगिक क्षेत्र में नंबर-वन ट्रेड यूनियन है. उक्त बातें डकरा काॅलेज के हिंदी विभाग प्रमुख मुक्तिनाथ गिरी ने रविवार को डकरा जनता मजदूर संघ कार्यालय में संगठन के 77वें स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही. उन्होंने कहा कि कोयला क्षेत्र में इनसे जुड़े कई श्रमिक संगठन काम कर रहा हे और सभी अपना सकारात्मक योगदान कंपनी के लिए दे रहे हैं. एचएमएस के झारखंड कोषाध्यक्ष सह संघ के सीसीएल अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह बतौर मुख्य वक्ता ने कहा कि देश की आजादी के बाद एक स्वतंत्र, स्वावलंबी व प्रजातांत्रिक केंद्रीय श्रमिक संगठन की आवश्यकता को महसूस करते हुए समाजवादी सोच के नेताओं ने संगठन बनाया. इस संगठन ने हमेशा अपने को सभी राजनीतिक दलों से दूर रखते हुए सिर्फ मजदूरों के कल्याण और उद्योग के विकास को प्राथमिकता दी. उन्होंने कहा कि आज का दिन मजदूर और उद्योग के सर्वांगीण विकास का शपथ लेने का दिन है. कार्यक्रम को गोल्टेन प्रसाद यादव, बूटन चौहान, गुल्फी देवी ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को एक मिनट मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.अध्यक्षता गोल्टेन प्रसाद यादव, संचालन डीपी सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन आनंद कुमार पांडेय ने किया. इस अवसर पर अजय चौहान, अमिताभ बच्चन, बूटन चौहान, सुधीर कुमार चौहान, ओम प्रकाश शर्मा, अमिताभ चौहान, तपेश्वर कुमार यादव, टेकलाल महतो, राजनाथ पहन, शंकर साव, राजेश सिंह, अर्जुन ठाकुर, नबी मियां, कृष्णा कुमार, बिलासो देवी, बिरजू लोहार, विकास कुमार महतो, विजय कुमार सेठी, अमृत मोची, पवन कुमार, गणेश राम, राजेंद्र साहू, चंद्रभूषण सिंह, रामेश्वर यादव, अजय सिंह, सुनील कुमार, विकास कुमार, शंकर चौहान, संजय कुमार, भुवन भुइयां, जेठू महतो, विनोद मिंज आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है