16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

National Sports Day: हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर झारखंड में आज क्या-क्या खास आयोजन, देखें लिस्ट

आज राष्ट्रीय खेल दिवस है और इस अवसर पर झारखंड के अलग-अलग जिलों में कई क्रायक्रमों और खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. आइए देखते हैं आज कहां और क्या खास आयोजन किए गए हैं-

प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ झारखंड खेल और खिलाड़ियों के लिए भी प्रसिद्ध है. एमएस धोनी, सलीमा टेटे, निक्की प्रधान, दीपिका कुमारी सहित झारखंड से ऐसे कई नामी-गिरामी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय पटल पर झारखंड का नाम रोशन किया है. देश को हॉकी में गोल्ड दिलाने वाले जयपाल सिंह मुंडा आज भी याद किये जाते हैं. आज राष्ट्रीय खेल दिवस है और इस अवसर पर झारखंड के अलग-अलग जिलों में कई क्रायक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. आइए देखते हैं आज कहां और क्या खास आयोजन किए गए हैं.

Undefined
National sports day: हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर झारखंड में आज क्या-क्या खास आयोजन, देखें लिस्ट 2
  दुमका में वाॅलीबॉल का फ्रेंडली मैच आज

मेजर ध्यानचंद की जयंती व राष्ट्रीय खेल दिवस पर कमारदुधानी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स दुमका व पुलिस लाइन दुमका में विभागीय खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जायेगा. मैत्री खेल का आयोजन किया जायेगा. पुलिस लाइन दुमका में वाॅलीबॉल का आयोजन पुलिस प्रशासन व विभिन्न खेल संघों के मध्य किया जायेगा. इसमें पुलिस के जवान व खेल संघ के पदाधिकारियों की उपस्थिति रहेगी. मैच का आयोजन जिला खेल कार्यालय द्वारा संपन्न कराया जायेगा. इसमें वाॅलीबॉल खेल संघ अपना सहयोग दे रहा है. यह जानकारी जिला खेल पदाधिकारी तूफान कुमार पोद्दार ने दी.

जमशेदपुर में फुटबाल मैच आज

राष्ट्रीय खेल दिवस पर आज फुटबाल समेत अन्य खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा. जमशेदपुर के टिनप्लेट मैदान में जिला समाहरणालय कर्मी बनाम एसडीओ कार्यालय कर्मी के बीच फुटबाल मैच अपराह्न चार बजे से होगा. चार हैंडबॉल खिलाड़ियों को सम्मानित किया जायेगा. इसके लिए डे-वोडिंग कई खेल का आयोजन किया जायेगा व विजयी को पुरस्कृत किया जायेगा.

कुमैठा व इंडोर स्टेडियम में खेल प्रतियोगिता आज

राष्ट्रीय खेल दिवस पर आज देवघर कुमैठा व इंडोर स्टेडियम में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर इंडोर स्टेडियम परिसर में जहां वॉलीबॉल, कबड्डी, ताइक्वांडों, रस्साकसी प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जबकि कुमैठा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में फुटबॉल व एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी. इससे पूर्व दिन के 11 बजे इंडोर स्टेडियम में डीसी विशाल सागर प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे. मौके पर डीडीसी डॉ कुमार ताराचंद व अनुमंडल पदाधिकारी दीपांकर चौधरी मौजूद रहेंगे.

सिमडेगा हॉकी चैंपियनशिप का उद्घाटन आज

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस सह राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हॉकी सिमडेगा द्वारा जिला खेलकूद विभाग के सहयोग से 18वीं मेजर ध्यानचंद सीनियर जिला हॉकी चैंपियनशिप महिला व पुरुष का आयोजन 29 अगस्त से किया जा रहा है. इसका उद्घाटन 29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 4 बजे से किया जायेगा. मैच एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में कराया जायेगा. उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एसपी सौरव कुमार, जिला नजारत उपसमाहर्ता राजेंद्र प्रसाद, पुलिस उपाधीक्षक डेविट डोडराय, जिला शिक्षा अधीक्षक विनोद कुमार समेत अन्य प्रतिष्ठित पदाधिकारियों, खेल प्रेमियों द्वारा किया जायेगा.

कोडरमा में खेल दिवस पर आज होगा आयोजन

कोडरमा जिला प्रशासन द्वारा मेजर ध्यानचंद की जयंती एवं राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 29 अगस्त को सुबह 8 बजे से सीएच स्कूल मैदान में विभिन्न खेल का आयोजन किया गया है. कई खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया है.

Also Read: National Sports Day: कई खिलाड़ियों ने किया कोयलांचल का नाम रोशन, अब सुबह-शाम नहीं भरे होते हैं खेल के मैदान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें