city news : शहर के प्रमुख स्थलों पर सीसीटीवी से होगी निगरानी

एसडीओ ने जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगाने का जारी किया निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 12:02 AM

मुख्य संवाददाता, रांची़ शहर में अपराधी घटनाओं को रोकने के लिए शहर के 13 जगहों पर सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया गया है. एसएसपी द्वारा दिये गये सुझाव के बाद इन स्थलों का मुआयना करने के बाद एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने इससे संबंधित आदेश जारी किये हैं. यह भी कहा गया है कि सीसीटीवी लगाने से सनसनीखेज घटनाओं का खुलासा किया जा सकता हैं. आदेश में कहा गया है कि सभी बैंक और वित्तीय लेनदेन करने वाली संस्थाओं, सभी एटीएम, सभी ज्वेलरी दुकान, सभी पेट्रोल पंप, होटल और रेस्टोरेंट, शराब की दुकानें, मल्टी स्टोरेज फ्लैट, ऑटो और बस स्टैंड, पेड पार्किंग, माॅल और मार्केटिंग परिसर, दवा दुकानें और सभी अपार्टमेंट में पर्याप्त सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. इन स्थानों पर लगाने वाले कैमरों की संख्या इतनी होगी कि आसपास के क्षेत्र की गतिविधियों को रिकॉर्ड किया जा सके. हालांकि यह भी ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है कि कैमरा से किसी महिला या अन्य व्यक्ति की निजता का हनन नहीं हो. इन 13 स्थानों पर सीसीटीवी लगाने की जिम्मेदारी स्थल मालिकों की होगी. इसे 15 दिनों में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version