रांची. भाजयुमो की आक्रोश रैली के कारण ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार को शहर के कई मार्गों में वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया था. इस कारण रातू रोड, हरमू रोड, कचहरी रोड, रेडियम रोड, कांके रोड, बोड़ेया से करमटोली चौक व बरियातू रोड में वाहनों का दबाव बढ़ने से जाम लग गया. जाम के कारण वाहनों को तीन से चार किलोमीटर की दूरी तय करने में लगभग एक घंट लग रहा था. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई. जाम में कई स्कूल बसें और एंबुलेंस भी फंसी थीं.
वाहनों को घूम कर जाना पड़ रहा था
इधर, दोपहिया वाहनों को भी एसएसपी आवास तथा कचहरी से राजभवन होते हुए कांके रोड की ओर नहीं जाने दिया जा रहा था. इस कारण रातू रोड जाने वाले वाहनों को काफी घूम कर जाना पड़ रहा था. रातू राेड से सीधे पिस्का मोड़ तथा पिस्का मोड़ से रातू रोड की ओर आने नहीं दिया जा रहा था. इस कारण रातू रोड जाने वालों को काफी परेशानी हो रही थी. पिस्का मोड़ से रातू रोड आने वाहनों के लिए पिस्का मोड़ से इटकी रोड, कटहल मोड़, अरगोड़ा व हरमू बाइपास होते हुए आने का रूट तय किया गया था. इस कारण पूरा रोड जाम हो गया था. उसी प्रकार कांके रोड भी बंद कर दिया गया था. कांके रोड की ओर जानेवाले वाहनों का रूट करमटोली, चिरौंदी, बोड़ेया, अरसंडे होते हुए तय किया गया था. वहीं, अधिकतर जगहों पर सिग्नल की लाइट बंद कर मैनुअली ट्रैफिक संभाला जा रहा था. इस कारण करमटोली चौक, न्यू मार्केट चौक, सहजानंद चौक, अरगोड़ा चौक सहित अन्य जगहों पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी.
बैरिकेडिंग के कारण भी लगा जाम
मोरहाबादी मैदान के चारों ओर व कांके रोड में प्रवेश बंद होने के कारण कांके रोड, बरियातू, मोरहाबादी व कांके जाने वाले वाहनों का दबाव बरियातू रोड में होने के कारण भी यह रोड जाम हो गया. हालांकि, जगह-जगह ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गयी थी. फिर भी जाम हटाने में ट्रैफिक पुलिस के जवानों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है