Ranchi news : राजधानी की प्रमुख सड़कें रहीं जाम, सरक रहे थे वाहन
दोपहर 12 से 12:25 बजे तक बरियातू रोड (रिम्स चौक से करमटोली चौक) जाम रहा. वहीं, एक से डेढ़ बजे तक मेन रोड व जेल मोड़ से करमटोली चौक तक जाम रहा.
रांची. राजधानी में शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम था. इसके अलावा पारा शिक्षकों का घेराव कार्यक्रम था. दोनों कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए राज्य भर से लोग वाहन से आये थे. वाहनों का दबाव बढ़ने से दोपहर के समय राजधानी की अधिकतर सड़कें जाम रहीं. इस दौरान वाहन सरक रहे थे. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई. दोपहर 12 से 12:25 बजे तक बरियातू रोड (रिम्स चौक से करमटोली चौक) जाम रहा. वहीं, एक से डेढ़ बजे तक मेन रोड व जेल मोड़ से करमटोली चौक तक जाम रहा. शाम चार से 4:30 बजे तक अरगोड़ा थाना मोड़ से लेकर अरगोड़ा चौक तक जाम रहा.
ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी
इसके अलावा दोपहर एक बजे लालपुर से अलबर्ट एक्का चौक भी जाम रहा. हालांकि, ट्रैफिक पुलिस के जवान जाम हटाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन फिर से जाम लग जा रहा था. वहीं, दिन में पारा शिक्षक प्रदर्शन करने के लिए रोड पर उतर गये थे. इस कारण कई रूटों को डायवर्ट किया गया था. इस कारण वाहनों का दबाव बढ़ने से भी जाम लगा. जाम हटाने में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है