मकर संक्रांति पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सामूहिक प्रार्थना, भगवा ध्वज को किया वंदन

Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से देवांगना चौक पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर भगवा ध्वज को वंदन कर सामूहिक प्रार्थना की गयी.

By Shakeel Akhter | January 14, 2025 6:57 PM
an image

Makar Sankranti 2025: रांची-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की ओर से देवांगना चौक पर मकर संक्रांति के अवसर पर संघ के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बीजेपी नेत्री शेफाली गुप्ता कार्यक्रम में शामिल हुईं और डॉ केशव बलिराम हेडगेवार एवं माधव सदाशिव गोलवलकर की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कीं. भगवा ध्वज को वंदन कर सामूहिक प्रार्थना की गयी.

भगवा ध्वज का वंदन कर सामूहिक संघ की प्रार्थना


बीजेपी नेत्री शेफाली गुप्ता ने भगवा ध्वज का वंदन कर सामूहिक प्रार्थना में भाग लिया. इस दौरान बच्चों को खेलकूद एवं अभ्यास के लिए प्रोत्साहित किया गया. सामाजिक समरसता को कायम रखने के लिए जरूरतमंद एवं बच्चों के बीच भोजन कराया गया.

सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन


सामाजिक समरसता एवं एकजुटता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभावि सह विभाग संचालक डॉ ताराकान्त शुक्ला, प्रो जमुना प्रसाद, गंगाधर दुबे, नरेन्द्र प्रसाद, आरवी सिंह, कौलेश्वर प्रसाद, भागवत नारायण एवं शैलेंद्र प्रसाद गुप्ता सहित कई गणमान्य उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: मकर संक्रांति 2025 आज, जरूर खाएं खिचड़ी, हर इच्छा होगी पूरी

ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: प्रयागराज में दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला शुरू, जानें महाकुंभ में कितने होंगे शाही स्नान

Exit mobile version