13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कम मतदान वाले बूथों पर वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने का करें प्रयास : नेहा अरोड़ा

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा ने अधिकारियों को पूर्व के चुनावों में मतदान का प्रतिशत राष्ट्रीय औसत से कम रहे क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है.

रांची (प्रमुख संवाददाता). अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा ने अधिकारियों को पूर्व के चुनावों में मतदान का प्रतिशत राष्ट्रीय औसत से कम रहे क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है. उन्होंने बीडीओ से ऐसे क्षेत्रों में चिह्नित मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को पूर्व में हुई असुविधाओ का पता लगा तत्काल उसका निष्पादन करने को कहा. तत्काल संबंधित बीएलओ व मतदान केंद्र जागरूकता समूह के सदस्यों के सहयोग से समस्याओं का निराकरण करने का निर्देश दिया. कहा कि निर्वाचक सूची में नाम दर्ज नहीं कराने वाले योग्य मतदाताओं को निर्धारित तिथि से पहले फार्म-6 जमा करायें और मतदान के प्रति उनकी उदासीनता के कारणों को दूर करें. संभावित मतदान प्रतिशत की मैपिंग कर रिपोर्ट करें. श्रीमती अरोड़ा शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों में चल रहे स्वीप कार्यक्रमों की समीक्षा कर रही थीं. उन्होंने कहा कि स्वीप कार्यक्रमों का उद्देश्य किसी भी मतदाता को नहीं छोड़ना है. मतदाताओं की विशिष्टता एवं लक्षित समुदायों को ध्यान में रखते हुए संचार माध्यमों का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि कई मतदान केंद्रों के संबंधित क्षेत्र से निर्वाचन सूची में नाम जुड़वाने के लिए अब तक एक भी फॉर्म-6 जमा नहीं हुआ है. यह चिंता का विषय है. संबंधित पदाधिकारी स्वयं व्यक्तिगत रूप से ऐसे मामलों पर कार्रवाई करें. बैठक में सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, स्वीप के नोडल पदाधिकारी, एपीआरओ व एसएमपीओ समेत अन्य मौजूद थे.

मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने दुर्गम क्षेत्रों में बूथों का लिया जायजा

रांची. राज्य के मुख्य चुनाव पदाधिकारी के रविकुमार ने संताल परगना क्षेत्र में दुर्गम इलाकों में बनाये गये बूथों का जायजा लिया. उन्होंने गांवों में जाकर वरिष्ठ व दिव्यांग मतदाताओं से बात की. उनको मतदान के लिए प्रोत्साहित किया. साहिबगंज, गोड्डा व देवघर संसदीय क्षेत्र के मतदान केंद्रों में मतदाताओं को उपलब्ध करायी जानेवाली सुविधाओं की जानकारी ली. अब तक मतदाता सूची में शामिल नहीं किये गये मतदाताओं को जोड़ने का निर्देश दिया. उन्होंने आदिम जनजाति क्षेत्रों के मतदाताओं से भी मुलाकात की. मतदान को लेकर चल रही तैयारियों पर मतदाताओं की प्रतिक्रिया ली. अधिकारियों को अधिक से अधिक संख्या में मतदाताओं को वोट देने के लिए प्रेरित करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इधर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संदीप सिंह ने मधुपुर विधानसभा अंतर्गत मधुपुर व करौं प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बूथ संख्या 131, 191, 192, 263 व 264 का निरीक्षण करते हुए बूथों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं की उपलब्धता को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें