Ranchi news : झारखंड के पर्यटन स्थलों को प्रमोट करेगी मेक माइ ट्रिप
पर्यटन मंत्री, सचिव व निदेशक ने दिल्ली में की मेक माइ ट्रिप के प्रतिनिधियों के साथ बैठक.
रांची. झारखंड के पर्यटन स्थलों के प्रचार-प्रसार सहित आवागमन की सुविधा के लिए ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी मेक माइ ट्रिप प्रमोशन करेगी. इसकी रूपरेखा तय करने के लिए सोमवार को झारखंड के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, सचिव मनोज कुमार व निदेशक अंजलि यादव के साथ नयी दिल्ली में मेक माय ट्रिप के अधिकारियों की बैठक हुई. प्रमोशन में मेक माइ ट्रिप की सहायक कंपनी गो-इबिबो भी मदद करेगी. बैठक में कहा गया कि मेक माइ ट्रिप में झारखंड के पर्यटन स्थलों सहित धार्मिक/आध्यात्मिक स्थलों/होलीडे लोकेशन को भी जोड़ा जायेगा. साथ ही देश-विदेश के पर्यटकों को झारखंड लाने के लिए इसी अनुरूप कार्य योजना तैयार की जायेगी. इसके लिए एमओयू भी होगा. बैठक में मेक माइ ट्रिप की वाइस प्रेसिडेंट दिव्या खत्री तथा कॉरपोरेट कम्युनिकेशन व कॉरपोरेट अफेयर्स के हेड समीर बजाज व अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
रन ऑफ कच्छ का भी अध्ययन करेगी टीम
झारखंड में पर्यटन के विकास की संभावनाओं को तलाशने के क्रम में झारखंड के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, सचिव मनोज कुमार व निदेशक अंजलि यादव गुजरात जायेंगे. वहां वे रन ऑफ कच्छ का अध्ययन करेंगे. गुजरात के कच्छ शहर में 28 फरवरी 2025 तक पर्यटन के उद्देश्य से उत्सव का आयोजन किया गया है. इस जगह को नमक का रेगिस्तान भी कहा जाता है, जो विश्व का एक प्रमुख पर्यटन स्थल भी है. उक्त उत्सव में देश-विदेश के पर्यटन पहुंचते हैं. 12 फरवरी को पूर्णिमा की रात यहां का दृश्य अद्भुत रहता है. कच्छ के विभिन्न स्थानों पर आयोजित इस उत्सव में लोगों को प्राकृतिक भव्यता के साथ-साथ स्वदेशी सांस्कृतिक और जातीय स्वाद से परिचित कराया जाता है. साथ ही गुजरात के संगीत, नृत्य और संस्कृति का प्रदर्शन किया जाता है. गुजरात पर्यटन विभाग द्वारा इस फेस्टिवल के माध्यम से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के आयोजन किये जाते हैं. इस उत्सव को व्हाइट डेजर्ट फेस्टिवल भी कहा जाता है. 7505 वर्ग किलोमीटर में फैले ग्रेट रण ऑफ कच्छ थार रेगिस्तान के बीचोंबीच है. यह ऐसा स्थान है, जिसका कुछ हिस्सा भारत और कुछ हिस्सा पाकिस्तान में पड़ता है. अध्ययन करने के बाद मंत्री सहित दोनों अधिकारी 13 फरवरी की रात झारखंड लौट आयेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है