Ranchi News : आदिवासी परंपरा आधारित कल्याणकारी योजनाएं बनायें : चमरा लिंडा

मंत्री चमरा लिंडा ने आदिवासी कल्याण आयुक्त के साथ विभागीय योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान मंत्री ने योजनाओं के बारे में जानकारी ली और कार्य प्रगति की भी समीक्षा की.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 12:26 AM

रांची. अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने आदिवासी कल्याण आयुक्त अजय नाथ झा के साथ विभागीय योजनाओं पर बैठक की. इस दौरान मंत्री ने योजनाओं के बारे में जानकारी ली और कार्य प्रगति की भी समीक्षा की. मंत्री ने कहा कि आदिवासी संस्कृति की उच्च परंपराओं पर आधारित कल्याणकारी योजनाएं बनाने की जरूरत है.

आवासीय विद्यालयों व छात्रावासों में सभी सुविधाएं उपलब्ध करायें

मंत्री ने कहा कि आदिवासियों की शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को उच्च मानक स्तर पर पहुंचाना उद्देश्य होना चाहिए. ग्रामीण कल्याण अस्पताल, आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्र व पहाड़िया स्वास्थ्य केंद्रों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायें. आवासीय विद्यालयों व छात्रावासों में सभी सुविधाएं सुनिश्चित करने की पहल करें. श्री लिंडा ने एसटी, एससी व पिछड़ा वर्ग के लिए चल रहीं योजनाओं के क्रियान्वयन में गुणवत्ता व पारदर्शिता को प्राथमिकता देकर काम करने का सुझाव दिया. कहा : एसटी, एससी व पिछड़ा वर्ग के युवाओं के रोजगार और आय वृद्धि के लिए दीर्घस्थायी कार्यक्रम बनायें.

योजनाओं को पूरा करें

मंत्री ने चलायी जा रहीं योजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में एसटी, एससी व पिछड़ा वर्ग सहित सभी वर्ग व समुदाय का सर्वांगीण विकास व कल्याण राज्य सरकार की प्राथमिकता है. राज्य सरकार का फोकस आदिवासी कल्याण से संबंधित सभी क्षेत्रों के विकास पर है. कार्यों में तेजी लाकर निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करना विभाग की जिम्मेदारी है. विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का पूरा लाभ पात्र लाभार्थियों तक समय पर पहुंचा कर राज्य को विकास की राह में आगे बढ़ने में सहयोग करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version