21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी वोटरों को रंगीन मतदाता पहचान पत्र देना सुनिश्चित करें : सीइओ

सीइओ ने लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं से मिली शिकायतों के निराकरण के लिए सभी जिलों के निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की.

रांची. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीइओ) के रवि कुमार ने लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं से मिली शिकायतों के निराकरण के लिए सभी जिलों के निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाता सूची से गलत विलोपन की शिकायतें मिली हैं. शिकायतों का सत्यापन करते हुए नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करें. श्री रविकुमार ने कहा कि वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप के आवंटन के क्रम में बनायी गयी एएसडी सूची से मिलान करते हुए मतदाता सूची से शिफ्टेड, डुप्लीकेट व मृत मतदाताओं का नाम विलोपित करें. जिन मतदाताओं के पास अब तक पुराना लेमिनेटेड मतदाता पहचान पत्र है, उसे बदलते हुए नया रंगीन मतदाता पहचान पत्र उपलब्ध करायें. इसके साथ ही किसी भी कारण से अब तक छूटे मतदाताओं को भी मतदाता सूची से जोड़ने का काम करें. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि जल्द ही विधानसभा चुनाव की घोषणा हो जायेगी. पदाधिकारी अपने क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए स्वछ मतदाता सूची के निर्माण की प्रक्रिया तेज करें. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सभी बीएलओ सुपरवाइजर घर-घर जाकर बीएलओ द्वारा किये गये कार्यों का सत्यापन करें. बीएलओ द्वारा सत्यापित घरों में से 10 प्रतिशत का बीएलओ सुपरवाइजर भौतिक सत्यापन कर मुख्यालय द्वारा दिये गए स्टिकर चिपकायें. श्री रवि कुमार ने कहा कि एक जुलाई से मुख्यालय के पदाधिकारी जिलों का भ्रमण कर मतदाता सूची को स्वच्छ बनाने के लिए चुनाव आयोग के मापदंडों के अनुरूप किये गये कार्यों की समीक्षा करेंगे. मौके पर ओएसडी गीता चौबे, सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देवदास दत्ता, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार सहित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के पदाधिकारी मौजूद थे. वीडियो कांफ्रेंसिंग में सभी विधानसभा क्षेत्रों के एइआरओ, आरओ, कंप्यूटर ऑपरेटर, हेल्प डेस्क मैनेजर सहित जिलों में निर्वाचन कार्य में संलग्न पदाधिकारी व कर्मी जुड़े थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें