17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: आयुष्मान कार्ड बनाना होगा आसान, पंचायत स्तर पर इस तारीख से लगेगा कैंप

गुलाबी/पीला/हरा राशन कार्डधारी योग्य परिवारों को आयुष्मान कार्ड बनाने में अब परेशानी नहीं होगी. रांची जिला के विभिन्न पंचायतों में एक फरवरी से कैंप लगेगा. सहिया, राशन डीलर, एसएचजी की महिलाएं लोगों को नजदीक के प्रज्ञा केंद्र लाने में सहयोग करेंगे. लाभुकों को पांच लाख रुपये तक का इलाज फ्री में होगा.

Jharkhand News: आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अब रांची वासियों को अधिक परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी. रांची जिला में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पंचायत स्तर पर कैंप लगाया जाएगा. इसको लेकर डीडीसी दिनेश कुमार यादव ने इससे संबंधित दिशा-निर्देश दिए. कहा कि गुलाबी/पीला/हरा राशन कार्डधारी योग्य परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पंचायत स्तर पर एक से 15 फरवरी, 2023 तक कैंप लगाया जाएगा. कैंप में योग्य व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए टीम उपस्थित रहेगी.

पंचायत स्तर पर कैंप लगाने के लिए बीडीओ को निर्देश

डीडीसी ने सहिया, पीडीएस डीलर, एसएचजी की महिलाएं, सेविका को योग्य परिवारों को कैंप तक लाने में सहयोग करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि वैसे व्यक्ति जो आयुष्मान कार्ड बनाने में असमर्थ हैं, उन्हें सहिया, राशन डीलर, एसएचजी की महिला, सेविका नजदीक के प्रज्ञा केंद्रों में ले जाएं. उन्होंने संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को सभी पंचायतों में कैंप का आयोजन करने के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

Also Read: झारखंड में अब बोलना होगा ‘जोहार’, सरकार ने जारी किया आदेश, पढ़ें पूरी खबर

लाभुक आधार कार्ड और मोबाइल नंबर के साथ आयें

उन्होंने कहा कि इस कैंप में आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के तहत निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए लाभुक को गुलाबी/पीला/ हरा राशन कार्ड, आधार कार्ड एवं मोबइल नंबर के साथ आना होगा, ताकि लाभुक का आयुष्मान कार्ड जल्द बन सके. आयुष्मान कार्ड बनाने के बाद प्रत्येक पात्र परिवार प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज प्राप्त कर सकते हैं. इस योजना के तहत राज्य एवं देश के सभी सूचीबद्ध सरकारी एवं निजी अस्पतालों में फ्री में स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त किया जा सकता है. वर्चुअल माध्यम से आयोजित इस बैठक में निदेशक डीआरडीए, जिला योजना पदाधिकारी, सिविल सर्जन, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, एमओआईसी, सीएससी मैनेजर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें