पढ़ाई के लिए समय बनाना पढ़ता है
पढ़ाई के लिए समय बनाना पढ़ता है
रांची : संत अन्ना स्कूल की छात्रा निशाद अंजुम 482 (96.4 फीसदी) अंक के साथ स्टेट की आठवीं और जिला की तीसरी टॉपर बनी है. पथलकुदवा निवासी निशाद कहती है : पढ़ाई के लिए जितना समय मिले, उतना ही कम लगता है. जबकि टॉपर बनने के लिए समय निकाल कर पढ़ाई जारी रखना जरूरी है.
उनकी पढ़ाई में शिक्षकों ने हर संभव मदद की. वहीं घर पर बड़े भाई ने पढ़ाई का माहौल तैयार करने में पूरा सहयोग किया. अच्छे अंक आयेंगे इसकी उम्मीद थी, पर टॉपर सूची में जगह मिलने से परिवार में खुशी की लहर है. आगे साइंस (पीसीबी) लेकर पढ़ना चाहती हूं, ताकि मेडिकल परीक्षा में भी सफल हो सकूं.
Post by : Pritish Sahay