Political News : माले ने चुनाव में प्रदर्शन की समीक्षा की, निर्वाचित विधायकों का स्वागत

भाकपा माले ने शुक्रवार को पार्टी कार्यालय महेंद्र सिंह भवन में पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा की. इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा की गयी स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में बगोदर और धनवार सीट पर माले की हार पर चर्चा की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 1:10 AM

रांची (वरीय संवाददाता). विधानसभा चुनाव के बाद भाकपा माले ने शुक्रवार को पार्टी कार्यालय महेंद्र सिंह भवन में पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा की. इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा की गयी स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में बगोदर और धनवार सीट पर माले की हार पर चर्चा की गयी. इस मौके पर भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, पोलित ब्यूरो कॉमरेड जनार्दन प्रसाद और राज्य सचिव मनोज भक्त सहित पार्टी के अन्य नेता उपस्थित थे. चर्चा के बीच बगोदर के पूर्व विधायक विनोद सिंह और धनवार से पूर्व विधायक राजकुमार यादव मौजूद रहे. माले की ओर से पार्टी और संगठन को विस्तार देने पर भी चर्चा हुई.

विधायकों का किया गया स्वागत

निर्वाचित विधायकों निरसा से अरूप चटर्जी और सिंदरी से चंद्रदेव महतो का स्वागत किया गया. साथ ही बताया गया कि झारखंड गठन के बाद पहली बार एक साथ भाकपा माले के दो विधायक चुने गये हैं. इस दौरान रक्तदान संगठन लहू बोलेगा के साथ ही सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने पार्टी ऑफिस में अंगवस्त्र और मिठाइयां खिला कर बधाई दी. इस दौरान नदीम खान, कुमार वरुण, शाहनवाज अब्बास, मो बब्बर, साजिद उमर, जमील गद्दी, नौशाद आलम, मो अकरम राशिद, मोजाहिद इस्लाम, नौशाद लिटो, ज़ुबैर खान और मो कलीम शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version