17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ख ::::::::: बघमरी पिकेट के समीप ट्रेंच से नर कंकाल बरामद

बालूमाथ के पूर्व उप प्रमुख मोहन उरांव के रूप में शिनाख्त

बालूमाथ के पूर्व उप प्रमुख मोहन उरांव के रूप में शिनाख्त

फ़ोटो 1 – मोहन उरांव का फाइल फोटो.

प्रतिनिधि, मैक्लुस्कीगंज

मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के बघमरी पिकेट के निकट नर कंकाल व बाइक बरामद किया गया. शव की शिनाख्त 45 वर्षीय गौरीशंकर उर्फ मोहन उरांव के रूप में की गयी. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह राहगीरों की सूचना पर मैक्लुस्कीगंज पुलिस ने उक्त थाना क्षेत्र बघमरी पिकेट के निकट दामोदर नद से पूर्व सड़क किनारे बने ट्रेंच में झाड़ियों के नीचे नर कंकाल बरामद किया. पास में ही क्षतिग्रस्त ग्लैमर बाइक नंबर जेएच0 1बीए 7782, टूटा हुआ हेलमेट, एक जोड़ी चप्पल, एक बैग व मोबाइल मिला है.

परिजनों ने की शिनाख्त :

पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने नर कंकाल की शिनाख्त की. घटनास्थल से मिले साक्ष्यों के आधार पर कंकाल की पहचान लातेहार जिले के बारियातु थाना क्षेत्र के लाटू खुटेर निवासी 45 वर्षीय गौरीशंकर उरांव उर्फ मोहन उरांव के रूप में की गयी.सूचना मिलने पर मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी गोविंद कुमार, एसआइ नारायण यादव, बालूमाथ इंस्पेक्टर पी बिरुवा, प्रभारी अमरेंद्र कुमार दल बल पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई कर विधिवत कंकाल को बरामद किया. बाइक सहित अन्य को जब्त कर थाने ले गये. स्थानीय पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है.

15 अक्तूबर रांची से आने के क्रम में हुए लापता :

मृतक के भतीजे दिलीप उरांव सहित अन्य ने बताया कि मोहन उरांव बारियातु प्रखंड में पूर्व उपप्रमुख रह चुके हैं. वह 14 अक्तूबर को रांची गये थे. 15 अक्तूबर को लौटते समय मैक्लुस्कीगंज स्थित कांचेनजंगा रेस्टोरेंट में अपने एक परिचित राजकुमार उरांव के साथ खाना खा रहे थे. वहां से शाम लगभग सात बजे बिना बताये अकेले ही कहीं निकले और लापता हो गये. परिजनों ने काफी खोजबीन की. परिजनों ने 17 अक्तूबर को लिखित आवेदन देकर बालूमाथ थाना में मामला दर्ज कराया था. 37 दिनों के पश्चात राहगीरों की सूचना पर मैक्लुस्कीगंज के बघमरी से सड़क किनारे ट्रेंच से बाइक समेत शव बरामद किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें