Mall of Ranchi Launching: रातू रोड स्थित आकाशवाणी के सामने स्थित मॉल ऑफ रांची (Mall of Ranchi) की औपचारिक लॉन्चिंग रविवार की शाम पांच बजे होगी. इस अवसर पर इंडियन आइडल स्टार पवनदीप राजन और अरुणिता अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे. मॉल में आनेवाले लोग इसका लुत्फ उठा सकते हैं. मॉल में देश-विदेश के नामी ब्रांड्स के शोरूम उपलब्ध हैं. मॉल में बड़े ब्रांड के शोरूम के अलावा मॉडर्न गेम जोन, फूड जोन, 4/4 सिनेमा स्क्रीन्स, लाइफस्टाइल, फैशन शॉप आदि उपलब्ध हैं.
मॉल में ईस्ट इंडिया का सबसे बड़ा गेमिंग जोन
मॉल में ईस्ट इंडिया का सबसे बड़ा और लेटेस्ट गेमिंग जोन है. प्रकाश झा के सिनेमा स्क्रीन्स पीजेपी सिनेमा दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेंगे. खास बात यह है कि यह डॉल्बी एटमॉस साउंड सिस्टम है. जबकि, फूड कोर्ट में 300 लोगों के बैठने की व्यवस्था है. यहां कई प्रकार के लजीज व्यंजनों का स्वाद मिलेगा.
सुरक्षा का खास ख्याल रखा गया
मॉल में सुरक्षा का खास ख्याल रखा गया है. हर ओर सिक्यूरिटी गार्ड की व्यवस्था है. पार्किंग की भी अच्छी सुविधा है. मॉल के खुलने से लगभग 800 से 1,000 लोगों को रोजगार मिला है. वहीं, सरकार को लगभग 50 करोड़ रुपये का राजस्व मिलेगा. लाइटिंग से लेकर हर चीजें इस मॉल को यूनिक बनाती हैं.
लोगों की हर जरूरत का खास ख्याल
मॉल ऑफ रांची लोगों की हर जरूरत और पसंद को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. लोगों को फैशनेबल कपड़े, जूते, इलेक्ट्रॉनिक्स, घर की सामग्री सहित कई सामान मिलेंगे. खाने के शौकीनों के लिए कई ब्रांड हैं, जो लोगों को काफी पसंद आयेंगे. स्थानीय विशेषताओं से लेकर अंतरराष्ट्रीय व्यंजनों का आनंद लोग उठा सकते हैं. लिफ्ट और एक्सीलेटर की सुविधा है.