22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस की नयी संचालन समिति में प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय व डॉ अजय शामिल, शशि थरूर को नहीं मिली जगह

ल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस पार्टी के नये अध्यक्ष का पद संभालने के साथ ही 47 सदस्यीय संचालन समिति का गठन किया है. नयी समिति में झारखंड प्रभारी अविनाश पांडेय के अलावा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार को भी जगह दी गयी है.

रांची : मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस पार्टी के नये अध्यक्ष का पद संभालने के साथ ही 47 सदस्यीय संचालन समिति का गठन किया है. अब यह समिति कांग्रेस वर्किंग कमेटी की जगह कार्य करेगी. इस समिति में सोनिया, राहुल और प्रियंका के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को शामिल किया गया हैं, लेकिन अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने वाले शशि थरूर को जगह नहीं दी गयी है.

नयी समिति में झारखंड प्रभारी अविनाश पांडेय के अलावा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार को भी जगह दी गयी है. संचालन समिति में प्रभारी अविनाश पांडेय व डॉ अजय कुमार के शामिल किये जाने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर व विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने इन्हें बधाई दी है. इन्होंने कहा कि दोनों अनुभवी एवं कर्मठ नेता हैं. इनके अनुभव का लाभ संगठन मिलता रहेगा.

खरगे के शपथ ग्रहण में हुए शामिल :

इधर मल्लिकार्जुन खरगे का शपथ ग्रहण बुधवार को दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में हुआ. इस कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष सह सांसद गीता कोड़ा, शहजादा अनवर, मंत्री बादल पत्रलेख, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, रवींद्र सिंह, संजय लाल पासवान भी शामिल हुए और नवनिर्वाचित अध्यक्ष को गुलदस्ता देकर स्वागत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें