Loading election data...

डॉक्टरों की हड़ताल से उड़ी ममता बनर्जी की नींद, धरना स्थल पर पहुंचकर की मुलाकात

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉक्टरों से हड़ताल खत्म करने का अनुरोधकिया है. उन्होंने कहा है कि मैं यहां सीएम नहीं दीदी की हैसियत से आई हूं.

By Sameer Oraon | September 14, 2024 1:47 PM

कोलकाता : बंगाल की मुख्यमंत्री ममता जूनियर डॉक्टर से दरिंदगी के बाद प्रदर्शन कर रहे डॉक्टर से शनिवार को मिलने पहुंची. इस दौरान हड़ताल पर चल डॉक्टरों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि मैं यहां सीएम नहीं बल्कि दीदी के हैसियत से आई हूं. आपसे अनुरोध कर रही हूं, काम पर लौट आइए. बारिश के बीच सड़क पर आप प्रदर्शन कर रहे हैं, इससे मेरी रातों की नींद उड़ गई है. इससे पहले जैसे वह धरना स्थल पर पहुंची, चिकित्सकों ने हमें न्याय चाहिए के नारे लगाये. बता दें कि बीत कई दिनों से सीएम बनर्जी और धरने पर बैठे डॉक्टरों के बीच मीटिंग नहीं हो पा रही थी.

ममता बनर्जी की अपील- काम पर लौट आइए, दोषियों सजा मिलेगी

बंगाल की सीएम ममता बनर्जी कोलकाता के साल्ट लेक में स्थित स्वास्थ्य भवन के बाहर प्रदर्शन कर डॉक्टरों मिलने पहुंची थी. इस दौरान आंदोलन कर रहे डॉक्टरों से उन्होंने काम पर लौटने की अपील की. उन्होंने कहा कि मैं यहां सीएम की हैसियत से नहीं बल्कि दीदी की हैसियत से आई हूं. आपलोग जल्द काम पर लौट आएं. कई लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने आगे कहा कि मुझे थोड़ा समय दीजिए आपकी मांगों पर अमल किया जाएगा. दोषियों को सजा मिलेगी. मैं आपका दर्द समझती हूं. मुझे अपने पद की चिंता नहीं है. उन्होंने कहा कि लोगों का पद मेरे पद से कहीं अधिक है. मैं खुद आंदोलन करके यहां पहुंची हूं, इसलिए मुझे आपका दर्द पता है.

ममता बनर्जी बोली- आपकी हर मांग पर गौर करूंगी

ममता बनर्जी ने आगे कहा कि मैं आपकी हर मांग पर गौर करूंगी, अगर कोई दोषी पाया गया तो कार्रवाई होगी. संकट को हल करने का यह मेरा आखिरी प्रयास है. इस दौरान उन्होंने आरजी कर अस्पताल की रोगी कल्याण समिति को भंग करने की घोषणा की. प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने कहा कि जब तक चर्चा नहीं हो जाती, हम अपनी मांगों को लेकर समझौता करने के लिए तैयार नहीं हैं.

Also Read: Mamata Banerjee: इलाज के अभाव में 29 लोगों की मौत, ममता बनर्जी परिजनों को देंगी 2 लाख रुपये

Next Article

Exit mobile version