24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामगढ़ की कांग्रेस विधायक की सदस्यता होगी खत्म, आईपीएल गोलीकांड में हुई है 5 साल की सजा

Jharkhand News: किसी भी सांसद या विधायक को अगर कोर्ट से किसी भी आपराधिक मामले में दो साल या उससे अधिक की सजा सुनायी जाती है, तो उनकी सदस्यता रद्द कर दी जाती है. सुप्रीम कोर्ट ने वर्ष 2013 में इसका प्रावधान किया था.

Jharkhand News: झारखंड की कांग्रेस विधायक ममता देवी (Mamata Devi Congress MLA News) को हजारीबाग व्यवहार न्यायालय स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट ने 5 साल की सजा सुना दी है. इसके साथ ही रामगढ़ की विधायक की विधानसभा की सदस्यता खत्म हो गयी है. सांसदों एवं विधायकों के खिलाफ चल रहे मुकदमे की स्पीडी ट्रायल के लिए गठित एमपी-एमएलए कोर्ट ने मंगलवार को रामगढ़ की विधायक को आईपीएल गोलीकांड में दोषी करार देते हुए उन्हें 5 साल की सजा सुनायी है.

ममता देवी पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगा

इतना ही नहीं, 5 साल की सजा के साथ-साथ उन पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगा है. किसी भी सांसद या विधायक को अगर कोर्ट से किसी भी आपराधिक मामले में दो साल या उससे अधिक की सजा सुनायी जाती है, तो उनकी सदस्यता रद्द कर दी जाती है. सुप्रीम कोर्ट ने वर्ष 2013 में इसका प्रावधान किया था.

Also Read: रामगढ़ विधायक ममता देवी को 5 साल की सजा, हजारीबाग MP-MLA कोर्ट ने सुनाया फैसला
तत्काल प्रभाव से रद्द हो जायेगी ममता देवी की सदस्यता

सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश की वजह से ममता देवी की विधानसभा की सदस्यता तत्काल प्रभाव से रद्द हो गयी है. यानी अब वह विधायक नहीं रहेंगी. हालांकि, अगर ऊपरी अदालत यानी हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट से बाद में उन्हें राहत मिल जाती है, तो उनकी सदस्यता स्वत: ही बहाल हो जायेगी. सुप्रीम कोर्ट ने अपने ऐतिहासिक फैसले में ही इसका भी प्रावधान कर दिया था.

बंधु तिर्की की जा चुकी है सदस्यता

आपराधिक मामले में दोषी ठहराये जाने के बावजूद सांसदों, विधायकों को संरक्षण देने वाले कानूनी प्रावधान को निरस्त किये जाने के बाद कैद में रहते हुए किसी नेता को वोट देने का भी अधिकार नहीं रह जाता है. यहां तक कि वे चुनाव भी नहीं लड़ सकते. बता दें कि झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीतने वाले झारखंड कांग्रेस के विधायक बंधु तिर्की की भी सदस्यता इसी आधार पर जा चुकी है.

Also Read: रामगढ़ की कांग्रेस विधायक ममता देवी को अब कल सुनायी जा सकती है सजा, MP-MLA कोर्ट में आज नहीं हुई सुनवाई
क्या है पूरा मामला

रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड में इनलैंड पावर लिमिटेड (आईपीएल) में मजदूरों के शोषण के खिलाफ वर्ष 2016 में तत्कालीन जिला परिषद सदस्य ममता देवी ने आंदोलन की अगुवाई की थी. आईपीएल के गेट को सैकड़ों लोगों ने जाम कर दिया था. लोग उग्र हो गये और पथराव कर दिया. पुलिस को गोली चलानी पड़ी, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गयी. गोला के बीडीओ ने इस मामले में रजरप्पा थाना में ममता देवी व अन्य के खिलाफ केस दर्ज करवाया था. इस मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में स्पीडी ट्रायल हुआ और ममता देवी समेत 13 लोगों को 5-5 साल की सजा हुई. 10-10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें