कलयुगी बेटे ने मां को दिखाया रिवॉल्वर , बहन की तुड़वाई शादी, थाने में हुआ हाई-वोल्टेज ड्रामा

Ranchi News: रांची के डोरंडा थाना में एक मां ने अपने बेटे के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने की शिकायत लेकर पहुंची थी. तभी बेटा थाना पहुंच गया और उसके साथ गाली-गलौज करने लगा. जब वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवक को रोका तो युवक पुलिसवालों से भी भिड़ गया और उन्हें भी जान से मारने की धमकी दे दी.

By Kunal Kishore | December 11, 2024 10:08 AM

Ranchi News: रांची के एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बेटे ने अपनी मां के साथ गाली-गलौज की और फिर को रिवॉल्वर दिखाकर जान से मारने की धमकी दी. महिला जब थाने में शिकायत करने गई तो वहां भी अपनी मां के साथ गाली-गलौज करने लगा. जब थाने में आरक्षी ने उसे रोका तो वह उससे भी उलझ पड़ा. इसके बाद बीच-बचाव करने आए दारोगा के साथ भी धक्का-मुक्की और गाली-गलौज की.

दारोगा और आरक्षी को दी गोली मारने की धमकी

युवक ने सिर्फ गाली-गलौज तक ही नहीं रूका बल्कि उसने दारोगा और आरक्षी को गोली मारने की धमकी भी दे दी. इस घटना के बाद युवक को काबू करने के लिए तीन पुलिसवालों की मदद लगी. दारोगा ने युवक के खिलाफ धमकी देने के केस दर्ज किया है और उसे जेल में बंद कर दिया.

मां को भी रिवॉल्वर दिखा कर जान से मारने की दी धमकी, बहन की तुड़वाई शादी

जानकारी के मुताबिक रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र की निवासी रूही खानम अपने बेटे की शिकायत लेकर थाने पहुंची. मां रूही खानम का आरोप है कि उसके बेटे अहमद ने उसके साथ मारपीट और गाली-गलौज की. युवक ने मां को रिवॉल्वर दिखाकर मां को जान से मारने की धमकी भी दी. युवक ने अपनी बहन के होने वाले ससुराल वालों को भी धमकाया और रिश्ता तोड़ दिया. युवक का जब इस बात का पता चला कि महिला उसकी शिकायत थाने में करने गई है तो वह वहां पहुंच गया और पुलिसकर्मियों से ही भिड़ गया.  

Also Read: PM Modi Gift: शिवभक्तों को रेलवे का तोहफा, मात्र 13 दिनों में 7 ज्योतिर्लिंगों का दर्शन, रांची से भी चलेगी स्पेशल ट्रेन

Next Article

Exit mobile version