यूएसए की महिला से 43 लाख का फ्रॉड करने वाला गिरफ्तार

यूएसए में रहनेवाली एनआइआर महिला से 43 लाख रुपये की ठगी करने वाले साइबर फ्रॉड को सीआइडी की रांची स्थित साइबर थाना की पुलिस ने बोकारो से गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 11:43 PM

रांची़. यूएसए में रहनेवाली एनआइआर महिला से 43 लाख रुपये की ठगी करने वाले साइबर फ्रॉड को सीआइडी की रांची स्थित साइबर थाना की पुलिस ने बोकारो से गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम राहुल कुमार (20 वर्ष) है. वह गिरिडीह जिला के बेंगाबाद थाना अंतर्गत रनियाटांड़ का निवासी है. उसके पास से वारदात में उपयोग किया गया मोबाइल, दो सिम, एक पैनकार्ड और दो एटीएम बरामद किया गया है. यह जानकारी साइबर थाना प्रभारी सह डीएसपी नेहा बाला ने दी. उन्होंने बताया कि महिला ने डिम्ड एकाउंट से संबंधित सहायता के लिए आइसीआइसीआइ कॉल सेंटर के नंबर पर कॉल किया. जब कॉल नहीं लगा, तो उन्होंने बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल किया. इसके बाद साइबर अपराधियों का अलग-अलग फर्जी नंबर से उक्त महिला को फोन आने लगा. सहायता के नाम पर साइबर फ्रॉड ने रिमोट कनेक्शन एप्लीकेशन एनी डेस्क इंस्टॉल महिला के फोन में करवा दिया. इसके बाद महिला के फोन का एक्सेस ले लिया. साथ ही कस्टमर सर्विस.एपीके नामक मालिक्यूस एप्लीकेशन भी मोबाइल में इंस्टॉल करवा कर कुल 43 लाख रुपये का अवैध हस्तांतरण यानी साइबर फ्रॉड कर लिया. नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के मुताबिक आरोपी राहुल कुमार द्वारा आइसीआइसीआइ बैंक के खाता संख्या 331501504121 के खिलाफ महाराष्ट्र और कर्नाटक में भी शिकायत दर्ज है. उल्लेखनीय है कि उक्त महिला के साथ ठगी के मामले में साइबर थाना में 19 अप्रैल 2024 को प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version