10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरनाडीह प्रबंधन जल्द दे ग्रामीणों को नौकरी मुआवजा

बैठक में पुरनाडीह परियोजना अंतर्गत कठोन गांव के ग्रामीण प्रबंधन की कार्यशैली पर नाराजगी व्यक्त किये.

खलारी़ एनके एरिया के कठोन गांव में ग्रामीणों की बैठक बुधवार को हुई. अध्यक्षता रवींद्र कुमार गंझू ने की. बैठक में पुरनाडीह परियोजना अंतर्गत कठोन गांव के ग्रामीण प्रबंधन की कार्यशैली पर नाराजगी व्यक्त किये. ग्रामीणों ने बताया कि पुरनाडीह खदान अब गांव के नजदीक आ गयी है. मात्र 25 मीटर की दूरी पर खदान चल रही है, पर अभी तक ग्रामीणों को नौकरी, जमीन व घर का मुआवजा नहीं मिला है. जबकि पूर्व में प्रबंधन ने आश्वासन दिया था कि जैसे ही गांव की तरफ खदान बढ़ेगी, सभी को नौकरी मुआवजा दिया जायेगा. इसके लिए ग्रामीणों ने प्रबंधन को कुछ जगह पर कार्य भी करने दिया. लेकिन अब प्रबंधन ग्रामीणों को दबाव बनाकर गांव खाली करने की बात कह रहा है. जबकि गांव में अभी तक मात्र केवल 13 लोगों को ही नौकरी मिली है. उसमें भी प्रबंधन के द्वारा पांच लोगों को रेगुलराइज नहीं किया जा रहा है. साथ ही प्रबंधन को कुछ कहने पर ग्रामीणों को नौकरी से बैठाने व ग्रामीणों के ऊपर मुकदमा करने की धमकी दी जा रही है. जिससे ग्रामीणों में प्रबंधन के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीणों ने कहा कि अब बिना नौकरी व मुआवजा लिये कैसे जमीन खाली कर दें. प्रबंधन नौकरी मुआवजा दे और खदान चलाये. ग्रामीणों ने उनकी मांगों को नहीं मानने पर जोरदार आंदोलन की चेतावनी दी है. बैठक में सुलेन्द्र गंझू, विनय गंझू, शंकर गंझू, भादो गंझू,रंथू गंझू, तलेश्वर गंझू, प्रदीप कुमार, पूनम देवी, मानती देवी, निराशो देवी, पियाशो देवी, पूनम कुमारी, रेखा देवी, झानो देवी, फगुनी देवी, रीता देवी, सुमित्रा कुमारी, सुमन कुमारी व ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें